टीकमगढ़। जिले के पृथ्वीपुर पुलिस थाने में पदस्थ रहे आरक्षक विजय घोष की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई, जिस पर पृथ्वीपुर टीआई नरेंद्र त्रिपाठी ने दुख जताया है. साथ ही पृथ्वीपुर पुलिस थाना परिसर में समस्त पुलिस के जवानों ने विजय घोष को श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट का मौन धारण किया.
आरक्षक विजय घोष की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, इसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि निवाड़ी जिले की पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने की थी, जिसके बाद जहां एक ओर जिले में हड़कंप मचा है तो वहीं पुलिस स्टाफ में गमगीन माहौल है.