ETV Bharat / state

टीकमगढ़: बाइक पर लोगों से मिलने निकले केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, कांग्रेस ने बताया ड्रामेबाज - टीकमगढ़

सांसद वीरेंद्र खटीक बाईक पर बैठकर शहर घूमने निकले थे, जिस पर कांग्रेस ने रिस्पांस देते हुए उन्हें निष्क्रिय और ड्रामेबाज सांसद बताया है.

mla
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 10:57 PM IST

टीकमगढ़। जिले की आरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद डॉक्टर वीरेंद्र खटीक आज मोटर साइकल पर बैठ कर शहर घूमने निकले. उन्होंने बाइक पर पूरे शहर का भ्रमण किया, जिस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने उन्हें ड्रामेबाज और निष्क्रीय सांसद बताया है.

mla
सांसद वीरेंद्र खटीक

कांग्रेस का कहना है कि खटीक एक ड्रामेबाज सांसद हैं. उन्होंने आज तक जिले के लिए कुछ नहीं किया है. वो निष्क्रिय हैं उन्हें सिर्फ नौटंकी करना आता है. खटीक पर हमला बोलते हुए कोंग्रेस के प्रदेश सचिव विकाश यादव ने कहा कि खटीक जनता को बेवकूफ बनाकर वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. बाइक पर घूमकर वो सरल और सहज होने का ड्रामा करते हैं. खटीक मोदी सरकार में सांसद हैं, वो बाइक पर घूमकर क्या दिखाना चाहते हैं.

सांसद वीरेंद्र खटीक

साथ ही उन्होंने कहा कि 5 सालों में उन्होंने कोई विकास नहीं करा है, जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने वाली थी लेकिन यह उसे जानबूझकर छतरपुर ले गए और अब जनता को बेवकूफ बनाने में जुटे हैं. यह टीकमगढ़ की जनता को दिल्ली के लिए ट्रेन तक तो दिला नहीं पाए और अब जनता के हितैषी बन रहे हैं.

टीकमगढ़। जिले की आरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद डॉक्टर वीरेंद्र खटीक आज मोटर साइकल पर बैठ कर शहर घूमने निकले. उन्होंने बाइक पर पूरे शहर का भ्रमण किया, जिस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने उन्हें ड्रामेबाज और निष्क्रीय सांसद बताया है.

mla
सांसद वीरेंद्र खटीक

कांग्रेस का कहना है कि खटीक एक ड्रामेबाज सांसद हैं. उन्होंने आज तक जिले के लिए कुछ नहीं किया है. वो निष्क्रिय हैं उन्हें सिर्फ नौटंकी करना आता है. खटीक पर हमला बोलते हुए कोंग्रेस के प्रदेश सचिव विकाश यादव ने कहा कि खटीक जनता को बेवकूफ बनाकर वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. बाइक पर घूमकर वो सरल और सहज होने का ड्रामा करते हैं. खटीक मोदी सरकार में सांसद हैं, वो बाइक पर घूमकर क्या दिखाना चाहते हैं.

सांसद वीरेंद्र खटीक

साथ ही उन्होंने कहा कि 5 सालों में उन्होंने कोई विकास नहीं करा है, जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने वाली थी लेकिन यह उसे जानबूझकर छतरपुर ले गए और अब जनता को बेवकूफ बनाने में जुटे हैं. यह टीकमगढ़ की जनता को दिल्ली के लिए ट्रेन तक तो दिला नहीं पाए और अब जनता के हितैषी बन रहे हैं.

Intro:टीकमगढ़ निवर्तमान मंत्री को बताया नोटकी बाज


Body:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ लोकसभा सीट के निवर्तमान सांसद और मोदी सरकार के मंत्री को कोंग्रेस नोटकी ओर ड्रामे बाज करार दिया

वाईट /1 विकाश यादव प्रदेश सचिव मध्यप्रदेश कोंग्रेस कमेटी


वाइस ओबर / टीकमगढ़ आरक्षित लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान सांसद रहे डॉक्टर वीरेंद्र खटीक पर आज कोंग्रेस ने जोरदार हमला करते हुए कहा कि यह एक नोटकी करने बाले सांसद रहे यह यहां की जनता को बेबकुफ़ बनाकर वोट हासील करने के नए नए ड्रामे करते है तभी तो यह आज बाजार में नोटकी कर बाइक पर घूम रहे है और यह सरल और सहज होने का ड्रामा करते है यह मोदी सरकार में महिला और वाल विकास मंत्री रहे और यह लगातार 10 बार से अलग अलग सीटो से सांसद रहे है इनके पास इतनी गरीवी नही है जो यह फोर व्हीलर गाड़ी अरेंज नही कर पाते हो और लोगो को दिखावा कर बाइक पर घूमकर जनता को छलने का काम करने में जुटे है लोकसभा की अधिसूचना जारी होते ही सरकारी गाड़ी जरूर हट गई लेकिन इनकी पर्सनल गाड़िया तो है फिर यह बाइक पर घूमकर जनता को क्यो बेबकुफ़ बनाते है


Conclusion:टीकमगढ़ निवर्तमान सांसद पर यहां के लोग पहिले ही आरोप लगा चुके है कि इनके गोद लिए आदर्श सांसद गांव गोर में कतई विकास नही हुआ और वहां पर रूढ़िवादिता ओर तानासाही केचलते अलग अलग समाज के 4 श्मशान घाट है जो आज के डिजिटल युग मे छुआछूत को बढ़ावा देने में जुटे है ! वही कोंग्रेस के प्रदेश सचिव विकाश यादव ने वीरेंद्र खटीक पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव का बक्त आगया है इसलिए यह मोटरसाइकिल पर घूम कर जनता के बीच सरल और सहज बनने का ड्रामा कर रहे है 5 साल तो उन्होंने विकास किया नही ओर टीकमगढ़ जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने बाली थी लेकिन यह उसे जानबूझकर उन्होंने छतरपुर ले गए और अब जनता को बेबकुफ़ बनाने में जुटे है ओर यह टीकमगढ़ की जनता को दिल्ली के लिए ट्रेन तक तो दिला नही पाए और यह जनता के हितैषी बन रहे है चुनाव का बक्त आने पर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.