टीकमगढ़। ओरछा में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिसमें SDM वंदना राजपूत, तहसीलदार रोहित वर्मा, ASP एस के जैन के साथ 200 पुलिसकर्मी मौजूद रहे. बता दें कि जिले में आगमी मार्च को होने वाले नमस्ते ओरछा महोत्सव के लिए ये सारी कवायद की जा रही है. यहां शहर के सारे स्मारकों को भी साफ किया जा रहा है, साथ ही शहर की सड़कों को भी चौड़ा किया जा रहा है. जिसके लिए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया.
नमस्ते ओरछा महोत्सव मध्य प्रदेश शासन की ओरछा और बुंदेलखण्ड में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने की पहल है, जिसकी समीक्षा खुद मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव एस आर मोहंती कर रहे हैं. वही सभी विभागों के अधिकारियों को नमस्ते ओरछा महोत्सव को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद रविवार 2 फरवरी को मुख्य सचिव मोहंती ओरछा का दौरा भी करेंगे.