ETV Bharat / state

''नमस्ते ओरछा महोत्सव'' की तैयारियां शुरू, हटाया गया अतिक्रमण

author img

By

Published : Feb 1, 2020, 12:27 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 3:53 PM IST

टीकमगढ़ में ''नमस्ते ओरछा महोत्सव'' की तैयारियां जारी हैं. इसे लेकर कलेक्टर के निर्देशन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. जिसमें SDM, ASP सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. इसके साथ ही शहर में अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. जिसके बाद 2 फरवरी को मुख्य सचिव मोहंती ओरछा का दौरा भी करेंगे.

Collector took action to remove the encroachment
हटाया गया अतिक्रमण

टीकमगढ़। ओरछा में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिसमें SDM वंदना राजपूत, तहसीलदार रोहित वर्मा, ASP एस के जैन के साथ 200 पुलिसकर्मी मौजूद रहे. बता दें कि जिले में आगमी मार्च को होने वाले नमस्ते ओरछा महोत्सव के लिए ये सारी कवायद की जा रही है. यहां शहर के सारे स्मारकों को भी साफ किया जा रहा है, साथ ही शहर की सड़कों को भी चौड़ा किया जा रहा है. जिसके लिए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया.

''नमस्ते ओरछा महोत्सव'' की तैयारियां शुरू

नमस्ते ओरछा महोत्सव मध्य प्रदेश शासन की ओरछा और बुंदेलखण्ड में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने की पहल है, जिसकी समीक्षा खुद मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव एस आर मोहंती कर रहे हैं. वही सभी विभागों के अधिकारियों को नमस्ते ओरछा महोत्सव को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद रविवार 2 फरवरी को मुख्य सचिव मोहंती ओरछा का दौरा भी करेंगे.

टीकमगढ़। ओरछा में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिसमें SDM वंदना राजपूत, तहसीलदार रोहित वर्मा, ASP एस के जैन के साथ 200 पुलिसकर्मी मौजूद रहे. बता दें कि जिले में आगमी मार्च को होने वाले नमस्ते ओरछा महोत्सव के लिए ये सारी कवायद की जा रही है. यहां शहर के सारे स्मारकों को भी साफ किया जा रहा है, साथ ही शहर की सड़कों को भी चौड़ा किया जा रहा है. जिसके लिए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया.

''नमस्ते ओरछा महोत्सव'' की तैयारियां शुरू

नमस्ते ओरछा महोत्सव मध्य प्रदेश शासन की ओरछा और बुंदेलखण्ड में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने की पहल है, जिसकी समीक्षा खुद मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव एस आर मोहंती कर रहे हैं. वही सभी विभागों के अधिकारियों को नमस्ते ओरछा महोत्सव को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद रविवार 2 फरवरी को मुख्य सचिव मोहंती ओरछा का दौरा भी करेंगे.

Intro:पर्यटन एवं धर्मिक नगरी ओरछा में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई. जिसमें sdm सुश्री वंदना राजपूत ने नगर में हुआ अवैध अतिक्रमण सख्ती से हटवाया. उनके साथ तहसीलदार रोहित वर्मा.,एवं लगभग 200 पुलिस के बल के साथ additional Sp श्री s. के जैन रहे. Body:ओरछा में आगमी 6/7/8 मार्च को होने वाले नमस्ते ओरछा महोत्सव के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है. नगर के सारे स्मारकॊ को साफ़ किया जा रहा नगर की सड़के चौड़ी की जा रही है. इसी तारतम्य मैं ओरछा में नालियों एवं स्मारकॊ के पास से अवैध अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने की सूचना पहले ही लोगों को दे दी गई थी. जिससे अतिक्रमण शांति पूर्वक हटाया गया. लगभग 100 गुमटी नगर प्रासन ने जमा करायी. एवं स्मारकॊ के पास रखी लगभग 50 दुकानों को हटाया गया. Conclusion:नमस्ते ओरछा महोत्सव मध्य प्रदेश शासन की ओरछा एवं बुंदेलखण्ड मैं पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने की पहल है. जिसकी समीक्षा स्वम मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव श्री ऐस आर मोहंती कर रहे हैं. सभी विभागों के प्रमुख को नमस्ते ओरछा महोत्सव को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं. रविवार 2 फरवरी को मुख्य सचिव श्री मोहंती का दौरा भी ओरछा में प्रस्तावित है.
Last Updated : Feb 1, 2020, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.