ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, कलेक्टर ने कुम्हारों से दीए खरीदने के दिए निर्देश

टीकमगढ़ जिले में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. यहां कलेक्टर सौरभ सुमन ने निर्देश जारी किए हैं कि सभी लोग कुम्हारों से ही मिट्टी के दीए और बर्तन खरीदें.

ETV भारत की खबर का असर
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 12:55 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 2:53 PM IST

टीकमगढ़। जिले में एक बार फिर से ETV भारत की खबर का असर हुआ है. टीकमगढ़ कलेक्टर सौरभ सुमन ने ETV भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद निर्देश जारी किए हैं कि जिले के लोग दीपावली पर शुद्ध मिट्टी के दीपक और कलात्मक बर्तन सिर्फ कुम्हारों ही खरीदें, ताकि उनकी रोजी-रोटी भी चल सके.

ETV भारत की खबर का असर

कलेक्टर सौरभ सुमन ने कहा कि बुन्देलखण्ड की कला संकट में आती जा रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है. कलेक्टर ने कहा कि कोई भी बाजार से चाइनीज दीपक और अन्य चाइनीज आइटम नहीं खरीदे, केवल देसी उत्पाद को महत्व दे. साथ ही उन्होंने नगर पालिका को निर्देशित किया है कि कुम्हारों से बाजार बैठकी न ली जाए और उनका सहयोग कर उनकी और उनकी कला का सम्मान किया जाए.

इसके साथ ही कलेक्टर सौरभ सुमन ने ETV BHARAT को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह की खबरें हमेशा दिखाए, ताकि लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके.

टीकमगढ़। जिले में एक बार फिर से ETV भारत की खबर का असर हुआ है. टीकमगढ़ कलेक्टर सौरभ सुमन ने ETV भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद निर्देश जारी किए हैं कि जिले के लोग दीपावली पर शुद्ध मिट्टी के दीपक और कलात्मक बर्तन सिर्फ कुम्हारों ही खरीदें, ताकि उनकी रोजी-रोटी भी चल सके.

ETV भारत की खबर का असर

कलेक्टर सौरभ सुमन ने कहा कि बुन्देलखण्ड की कला संकट में आती जा रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है. कलेक्टर ने कहा कि कोई भी बाजार से चाइनीज दीपक और अन्य चाइनीज आइटम नहीं खरीदे, केवल देसी उत्पाद को महत्व दे. साथ ही उन्होंने नगर पालिका को निर्देशित किया है कि कुम्हारों से बाजार बैठकी न ली जाए और उनका सहयोग कर उनकी और उनकी कला का सम्मान किया जाए.

इसके साथ ही कलेक्टर सौरभ सुमन ने ETV BHARAT को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह की खबरें हमेशा दिखाए, ताकि लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में ई टी वी भारत की खबर का फिर हुआ असर ओर कलेक्टर ने खबर पर लगाई मुहर ओर निर्देश किये जारी बुन्देलखण्ड की कला को ही दीपावली पर खरीदा जावे विदेशी आइटम नही


Body:वाइट् /01 सोरभ सुमन कलेक्टर टीकमगढ़

वाइट् /02 सल्लो बाई कुम्हार टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में एक बार फिर से हुआ से ई टी वी भारत की खबर का असर ओर टीकमगढ़ कलेक्टर सोरभ सुमन ने etv भारत की खबर पर लगाई सच्चाई की मुहर ओर किये निर्देश जारी की टीकमगढ़ जिले में दीपावली पर सभी लोग मिट्टी के सुद्ध आकर्षक दीपक ओर कलात्मक बर्तन सिर्फ कुम्हार जाती के कलाकारों से ही खरीदे जो बुन्देलखण्ड की आकर्षक कला है !जिससे इनका रोजगार चल सके इनके सामने रोनी रोटी का कोई संकट न सामने आए इनको इनकी मेहनत का परिश्रम मिल सके और कोई भी लोग बाजारो में चाइनीज दीपक ओर कोई भी आइटम न खरीदे देशी उत्पाद को महत्व दे वही उन्होंने नगर पालिका को निर्देशित किया कि वह कुम्हार जाती के मिट्टी कलाकारों से बाजार बैठकी न ले उनका सहयोग कर उनका ओर उनकी कला को सम्मान कर उनका सहयोग करे यह सभी उन्होंने etv भारत की खबर को देखने के वाद किया जब उनको पता चला कि बुन्देलखण्ड के मिट्टी के कलाकार संकट में है !वही उन्होंने etv भारत न्यूज़ को भी धन्यवाद किया कि इस तरह की खबरे वह हमेशा दिखाते रहे जनसमस्या मुलक जिससे लोगो का भला हो सके


Conclusion:टीकमगढ़ जिले में बुन्देलखण्ड की मिट्टी की कला और कलाकार विलुप्त होने की कगार पर उनको उनकी मेहनत का बाजार न मिल पाने के कारण यह कुम्हार जाती के लोग मिट्टी से आकर्षक सुद्ध दीपक पर कलात्मक बर्तन बनाते है !मगर उनको बाजिव दाम न मिलने से यह परेसान है !बाजारो में चाइनीज आइटम के दीपक सहित तमाम प्रकार के आइटम ने कुम्हार जाती के सामने रोजगार का संकट खड़ा कर दिया था और परेसान कुम्हारों बे भी हमे अपनी पीड़ा बताई थी कि हमारे दीपक बाजार में नही बिकते चाइनीज आइटम के आगे जबकि उनको चक्के पर मिट्टी बनाकर दीपक बड़ी मेहनत से बनाते है !फिर भी बाजार में एक रुपया तक का दीपक नही बिक पाता है जिससे यह उदर पोषण को लेकर चिंतित थे जिसे etv भारत ने प्रमुखता से दिखाया गया था और उसे कलेक्टर ने देख कर तुरंत कार्यवाही कर कुम्हार जाती और बुन्देलखण्ड की कला और कलाकारों के हित मे काम किया
Last Updated : Oct 25, 2019, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.