टीकमगढ़। लगातार बढ़ रही सर्दी लोगों का जीना मुहाल कर रही है, अभी तक किसान फसलों के खराब होने के खतरे से डरे थे, पर अब ठंड ने किसान का ही शिकार कर दिया है, खरगापुर तहसील के देवी गांव में ठंड से एक किसान की मौत हो गई है, जबकि सूचना के बावजूद घंटों तक प्रशासन का अमला मौके पर नहीं पहुंचा.
60 वर्षीय किसान राम चरण मंगलवार की रात अपने खेत पर गया था, लेकिन अगली सुबह वह खेत से नहीं लौटा तो परिजन उसे देखने खेत पर गए, जहां उसे मृत अवस्था में पाया गया. लोगों ने बताया कि रामचरण खेत पर त्रिपाल लगी झोपड़ी में सो रहा था, जहां सर्दी लगने से उसकी मौत हो गई.
परिजनों की मानें तो सूचना के घंटों बाद तक प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा, जिसके चलते परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव का दाह संस्कार कर दिया. हालांकि, कुछ समय बाद पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी है.