ETV Bharat / state

ठंड ने ली किसान की जान, घंटों नहीं पहुंचा प्रशासन तो परिजनों ने कर दिया अंतिम संस्कार

टीकमगढ़ जिले के खरगापुर क्षेत्र में बीती रात खेत में सो रहे किसान की सर्दी लगने से मौत हो गई, सूचना के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई नहीं पहुंचा तो परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

cold killed the farmer in khargapur of tikamgarh district
ठंड ने ली किसान की जान
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 11:39 AM IST

Updated : Jan 2, 2020, 12:45 PM IST

टीकमगढ़। लगातार बढ़ रही सर्दी लोगों का जीना मुहाल कर रही है, अभी तक किसान फसलों के खराब होने के खतरे से डरे थे, पर अब ठंड ने किसान का ही शिकार कर दिया है, खरगापुर तहसील के देवी गांव में ठंड से एक किसान की मौत हो गई है, जबकि सूचना के बावजूद घंटों तक प्रशासन का अमला मौके पर नहीं पहुंचा.

ठंड ने ली किसान की जान

60 वर्षीय किसान राम चरण मंगलवार की रात अपने खेत पर गया था, लेकिन अगली सुबह वह खेत से नहीं लौटा तो परिजन उसे देखने खेत पर गए, जहां उसे मृत अवस्था में पाया गया. लोगों ने बताया कि रामचरण खेत पर त्रिपाल लगी झोपड़ी में सो रहा था, जहां सर्दी लगने से उसकी मौत हो गई.

परिजनों की मानें तो सूचना के घंटों बाद तक प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा, जिसके चलते परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव का दाह संस्कार कर दिया. हालांकि, कुछ समय बाद पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी है.

टीकमगढ़। लगातार बढ़ रही सर्दी लोगों का जीना मुहाल कर रही है, अभी तक किसान फसलों के खराब होने के खतरे से डरे थे, पर अब ठंड ने किसान का ही शिकार कर दिया है, खरगापुर तहसील के देवी गांव में ठंड से एक किसान की मौत हो गई है, जबकि सूचना के बावजूद घंटों तक प्रशासन का अमला मौके पर नहीं पहुंचा.

ठंड ने ली किसान की जान

60 वर्षीय किसान राम चरण मंगलवार की रात अपने खेत पर गया था, लेकिन अगली सुबह वह खेत से नहीं लौटा तो परिजन उसे देखने खेत पर गए, जहां उसे मृत अवस्था में पाया गया. लोगों ने बताया कि रामचरण खेत पर त्रिपाल लगी झोपड़ी में सो रहा था, जहां सर्दी लगने से उसकी मौत हो गई.

परिजनों की मानें तो सूचना के घंटों बाद तक प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा, जिसके चलते परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव का दाह संस्कार कर दिया. हालांकि, कुछ समय बाद पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी है.

Intro:खरगापुर। खेत पर काम कर रहे किसान की ठंड लगने से मौत हो गई है, राम चरण खंगार उम्र 60 वर्ष खेत की रखवाली का कर रहा था काम, पिछले 1 सप्ताह से पड़ रही जोरदार सर्दी जानलेवा हो रही साबित। खरगापुर तहसील अंतर्गत देरी गांव का मामला।Body:परिजनों की माने तो सूचना के कई घंटों बाद तक प्रशासन मौके पर नहीं पहुंच सका है जिसके चलते परिजनों में बगैर पीएम कराएं दाह संस्कार कर दिया।Conclusion:बता दें कि खरगापुर तहसील के ग्राम देवी निवासी राम चरण खंगार 60 वर्ष मंगलवार की रात्रि अपने खेत पर गया था रामचरण प्रतिवेदन रखवाली करने के लिए खेत पर जाता था बुधवार की सुबह जब वह खेत से नहीं लौटा तो परिजनों से देखने खेत पर पहुंचे यहां पर राम चरण में अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि रामचरण की मौत सर्दी लगने से हुई है रामचरण खेत पर त्रिपाल लगी झोपड़ी में सो रहा था रामचरण की मौत के बाद प्रशासन ने पंचनामा बनाकर इसकी जांच शुरू कर दी है बता दें कि प्रशासन के देर तक न पहुंचने से परिजनों ने बगैर पीएम कराए ही सब का दाह संस्कार कर दिया। पिछले 1 सप्ताह से बढ़ रही जोरदार सर्दी अब जानलेवा साबित होने लगी है बीती रात खेत पर सो रहे एक किसान की मौत हो गई है परिजनों का कहना है कि तेज सर्दी पड़ने की वजह से मौत हुई है ।
Last Updated : Jan 2, 2020, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.