टीकमगढ़। कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन से सबसे ज्यादा परेशान मजदूर हुए. टीकमगढ़ जिले के धामना गांव में रहने वाले सुखलाल अहिलवार लॉकडाउन के चलते दिल्ली से पैदल वापस अपने गांव आ रहे थे. लेकिन ग्वालियर के पास सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित के परिवार को चार लाख रुपए की मदद का आश्वासन दिया है.
घटना के बाद टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने मामले में सीएम शिवराज को पत्र लिखकर पीड़ित परिवार की सहायता करने की मांग की थी. घटना की जानकारी जैसे ही सीएम शिवराज को लगी उन्होंने तत्काल टीकमगढ़ से बीजेपी विधायक राकेश गिरी को मृतक के घर भेजा, इस दौरान सीएम ने फोन पर मृतक की पत्नी से बात कर पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया.
सीएम शिवराज ने मृतक के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी उठाने का आश्वासन दिया है. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति दिल्ली में मजूदरी करते थे. लेकिन लॉक डाउन की वजह पैदल ही गांव की तरफ आ रहे थे. लेकिन इसी दौरान ग्वालियर के पास सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.