ETV Bharat / state

बुंदेलखंड अंचल को मिली खजुराहो-इंदौर ट्रेन की सौगात - टीकमगढ़ ट्रेन सौगात 16 02 2019

बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को खजुराहो-इंदौर ट्रेन की सौगात मिली है, इस ट्रेन के शुरु होने से टीकमगढ़, खजुराहो, छतरपुर और पन्ना जिले के लोगों को फायदा मिलेगा.

टीकमगढ़
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 11:51 PM IST

टीकमगढ़। बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को खजुराहो-इंदौर ट्रेन की सौगात मिली है. यहां के लोगों को इस ट्रेन की बरसों से दरकरार थी, जो कि अब पूरी हो गई. इस ट्रेन के शुरु होने से क्षेत्र के लोग काफी खुश है.

खजराहों से इंदौर के बीच चलने वाली इस ट्रेन का सबसे ज्यादा फायदा व्यापारियों और छात्रों को मिलेगा. इस ट्रेन के शुरु होने से पहले तक इंदौर जाने वाले यात्रियों को पहले भोपाल और फिर वहां से इंदौर जाना पड़ता था, लेकिन अब वो सीधे इंदौर तक की यात्रा कर पाएंगे.

बुंदेलखंड अंचल को मिली खजुराहो-इंदौर ट्रेन की सौगात
undefined

बुंदेलखंड क्षेत्र में इस ट्रेन के शुरु होने से टीकमगढ़, खजुराहो, छतरपुर और पन्ना जिले के लोगों को फायदा मिलेगा. इस ट्रेन का एक स्टापेज पर्यटन नगर सांची में भी बनाया गया है, ताकि खजराहों से सांची जाने-आने वाले विदेशी और देशी पर्यटकों को इसका फायदा मिल सके.

ट्रेन में 20 कोच लगाए गए हैं, जिसमें 4 एसी, 4 जनरल, 4 स्लीपर, 2 एसलआर और एक गार्ड का डिब्बा शामिल है. ये ट्रेन खजुराहों से रात 12 बजे चलेगी जो दोपहर 2 बजे इंदौर पहुंचेगी. फिर 3 बजे वापस खजुराहों के लिए रवाना होगी.

टीकमगढ़। बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को खजुराहो-इंदौर ट्रेन की सौगात मिली है. यहां के लोगों को इस ट्रेन की बरसों से दरकरार थी, जो कि अब पूरी हो गई. इस ट्रेन के शुरु होने से क्षेत्र के लोग काफी खुश है.

खजराहों से इंदौर के बीच चलने वाली इस ट्रेन का सबसे ज्यादा फायदा व्यापारियों और छात्रों को मिलेगा. इस ट्रेन के शुरु होने से पहले तक इंदौर जाने वाले यात्रियों को पहले भोपाल और फिर वहां से इंदौर जाना पड़ता था, लेकिन अब वो सीधे इंदौर तक की यात्रा कर पाएंगे.

बुंदेलखंड अंचल को मिली खजुराहो-इंदौर ट्रेन की सौगात
undefined

बुंदेलखंड क्षेत्र में इस ट्रेन के शुरु होने से टीकमगढ़, खजुराहो, छतरपुर और पन्ना जिले के लोगों को फायदा मिलेगा. इस ट्रेन का एक स्टापेज पर्यटन नगर सांची में भी बनाया गया है, ताकि खजराहों से सांची जाने-आने वाले विदेशी और देशी पर्यटकों को इसका फायदा मिल सके.

ट्रेन में 20 कोच लगाए गए हैं, जिसमें 4 एसी, 4 जनरल, 4 स्लीपर, 2 एसलआर और एक गार्ड का डिब्बा शामिल है. ये ट्रेन खजुराहों से रात 12 बजे चलेगी जो दोपहर 2 बजे इंदौर पहुंचेगी. फिर 3 बजे वापस खजुराहों के लिए रवाना होगी.

Intro:बुन्देलखण्ड को मिली नई ट्रेन की सौगात


Body:एंकर इंट्रो / बुन्देलखण्ड बासियों को मिली इंदौर ट्रेन की सौगात ब्यापारियों ओर स्टूडेंटों को को होगा फायदा आज सेकड़ो लोगो ने खजुराहो इंदौर ट्रेन का किया दिल से स्वागत

वाइट् /1 राकेश गिरी विधायक वी जे पी टीकमगढ़

one 2 one / सूर्य प्रकाश गोस्वामी रिपोर्टर

वाइस ओवर / आज टीकमगढ़ सहित समुंचे बुन्देलखण्ड के लोगो को इंदौर ट्रेन की सौगात मिली इंदौर के लिए डारेक्ट कोई ट्रेन नही होने से कोचिंग पड़ने बाले बच्चो ओर व्यापारियों को काफी परेशानी होती थीं क्योकि टीकमगढ़ से डारेक्ट इंदौर के लिए रेल सेवा नही होने पर काफी समस्या होती थी इंदौर जाने के लिए लोगो को पहिले भोपाल जाना पड़ता था और फिर इंदौर जिससे लोगो की समय की बर्वादी ओर पैसे की बर्वादी होती थी बसों से जाने में जिसको लेकर काफी समय से लोगो की यह मांग आपेक्षित थी लेकिन आज इस ट्रेन के चालू होने से लोगो को मिली सौगात ओर आज ट्रेन पहिले दिन आने पर लोगो की खुसी का ठिकाना नही रहा और आज लोगो ने ट्रेन ओर उसमे आये रेलवे स्टाफ का लोगो ने गर्म जोसी के साथ किया स्वागत


Conclusion:टीकमगढ़ / अब इंदौर ट्रेन सेवा चालू होने से व्यापारियों के व्यापार और स्टूडेंटों को बिकास के नए पंख लगेंगे जिससे यह लोग निश्चित ही विकास और तरक्की करेंगे और इस रेल सेवा से टीकमगढ़ जिला ही नही खजुराहो छतरपुर पन्ना जिलो में व्यापार के नए अबसर मिलेंगे जिससे लोग बेहद खुश है इस ट्रेन को पर्यटन की दृष्टि से भी देखकर चालू किया गया जिसमें सांची जहाँ पर बौद्ध स्तूप है वहा पर भी इसका स्टापेज बनाया गया है जिससे खजुराहों से विदेशी पर्यटकों को सांची भी भेजा जा सके इस ट्रेन में 20 कोच लगाए गए है जिसमे 4 ac डिब्बे ओर 4 जनरल ओर 4 स्लीपर ओर 2 slr ओर 1 गार्ड डिब्बा सामिल है यह गाड़ी खजुराहो से रात 12 बजे चलेगी ओर 12 30 बजे छतरपुर ओर 1 बजे खरगापुर ओर 1, 30 बजे टीकमगढ़ पहुंचेगी ओर 3 बजे ललितपुर ओर 4 ,30 बजे बीना ओर 6 बजे विदिशा ओर 6 ,20 सांची ओर 7 , 30 सन्त हिरदा राम नगर 12 बजे उज्जैन ओर 2 बजे इंदौर ओर फिर साम 3 बजे से इंदौर से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.