टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिला न्यायालय में अचानक गोली चलने से हड़कंप मच गया. खास बात यह है कि गोली निजी लाइसेंसी हथियार से चलाई गई है. जबकि न्यायालय परिसर में किसी भी प्रकार के हथियार लाना वर्जित है. बावजूद इसके प्राइवेट लाइसेंसी हथियार न्यायालय परिसर में पहुंचे जिससे अदालत की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है.
घटना 5 नवबंर शाम चार बजे की बताई जा रही है. जहां न्यायालय में तैनात एक प्रधान आरक्षक अजय मिश्रा ने यह गोली चलाई. जिस बंदूक से गोली चलाई गई वह उसके किसी दोस्त की बताई गई है. इस तरह की घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है.
गोली एडीजे कोर्ट के मेन गेट के पास चलाई गई. जिससे इस बात की तस्दीक पूरी तरह से की जा सकती है. न्यायालय में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. जबकि मौके पर तैनात अधिकारी भी किसी प्रकार की कोई सावधानी नहीं बरत रहे हैं. घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआर दंड़ोतिया ने जांच के बाद प्रधान आरक्षक अजय मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.