निवाड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को 14 सितंबर से 30 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके तहत मंगलवार को निवाड़ी जिले के जिला अध्यक्ष नरेंद्र दांगी के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 7 में स्थित बड़ी माता मंदिर के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
स्वच्छता अभियान में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान की जिला टीम के रूपेश दांगी, सुशील झा, संजय दांगी, मोहित झा, नरेंद्र जोशी, रिंकू सेन, अमर पटेल, गौरव सोनी सहित समिति के सदस्यों मौजूद रहे.