टीकमगढ़ । 'नमस्ते ओरछा' महोत्सव को लेकर बीजेपी ने बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी नेता शिशुपाल यादव का कहना है कि, इस महोत्सव का आयोजन जिले के विकास के लिए नहीं, बल्कि मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के होटल बिजनेस को चमकाने के लिए किया गया है, इतना ही नहीं, उन्होंने मंत्री पर स्थानीय लोगों का व्यापार छीनने का भी आरोप लगाया है.
शिशुपाल यादव ने कहा कि, नमस्ते ओरछा महोत्सव में करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया जा रहा है. ओरछा के सुंदरीकरण के लिए जो पैसा खर्च किया जा रहा है, उसमें बृजेंद्र सिंह राठौर का व्यापारिक हित छिपा हुआ है. कोशिश ये की जा रही है कि, विदेशी पर्यटकों को मंत्री राठौर के निजी होटल में रुकवाया जाए. उन्होंने कहा कि, ये भगवान राजा राम के साथ साजिश है, इस महोत्सव का नाम 'नमस्ते ओरछा' नहीं बल्कि अमर महल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि, बीजेपी इस आयोजन के खिलाफ सड़क पर मोर्चा खोलेगी.
प्रदेश कार्य समिति सदस्य अभिषेक खरे ने कहा कि, 16वीं सदी की ऐतिसाहिक इमारतों को ढक कर उनकी प्राकृतिक सुंदरता को खत्म किया जा रहा है. ओरछा में भगवान राम राजा के साथ छलावा किया गया है और इस धार्मिक नगरी में तीन दिनों तक जमकर मांस और शराब परोसा गया, देशी और विदेशी मेहमानों की ओर से राम राजा की नगरी में सारी मर्यादाएं तोड़ी गईं. जिसे राजा राम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि, पर्यटन और व्यापार की दृष्टि से जो बिजनेस मीट बुलाई गई थी, वो फ्लॉप रही. इसमे जिन देश के ख्याति प्राप्त बिजनेसमैन के आने की संभावनाएं थीं, वो नहीं आए.
वहीं जब इस बारे में ETV भारत ने कांग्रेस नेताओं से बात करने की कोशिश की, तो कैमरे के सामने कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ.