निवाड़ी। कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच बीजेपी के जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची अपनी पार्टी के आदेशानुसार गरीबों और असहायों की मदद कर रहे हैं. वे घर-घर जाकर उन्हें राशन और खाने का सामान दे रहे हैं. इसके अलावा मास्क भी बांटे जा रहे हैं.
निवाड़ी जिला कृषि प्रधान है और लंबे समय से अतिवृष्टि और अल्पवृष्टि से प्रभावित रहा है. इस कारण यहां के अधिकतर लोग मजदूरी करने के लिए दिल्ली और बड़े शहरों की ओर निकल जाते हैं. कोरोना के चलते जैसे-तैसे वे अपनी जान बचाकर करीब 20 दिन पहले वापस तो आ गए हैं. परंतु उन पर अभी रोजगार का संकट मंडरा रहा है.
बीजेपी जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची ने बताया कि पार्टी बुंदेलखंड के गरीबों का विशेष ध्यान रख रही है. हाल में इन सब गरीबों के खातों में पैसा डाला जा रहा है और तीन महीने का राशन पहले से दे दिया गया है. कोरोना संकट से उबर जाने के बाद मुख्यमंत्री से बुंदेलखंड क्षेत्र में कुछ बड़े उद्योगों की मांग रखी जाएगी, जिससे यहां के लोगों को बाहर काम करने के लिए ना जाना पड़े.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम लोग घर-घर जाकर लोगों को इस महामारी से बचने के उपाय बता रहे हैं और जो भी स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी इस महायुद्ध में लगे हुए हैं, हम उनका भी सम्मान कर रहे रहे हैं.