ETV Bharat / state

निवाड़ी: गरीबों की मदद के लिए आगे आए बीजेपी जिलाध्यक्ष, घर-घर जाकर बांट रहे राशन - Demand for large industries in Bundelkhand region

कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच निवाड़ी के बीजेपी जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची घर-घर जाकर गरीबों और असहायों को राशन और मास्क बांट रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कोरोना संकट से उबरने के बाद बुंदेलखंड में मुख्यमंत्री के माध्यम से बड़े उद्योगों को लगाने की बात कही.

BJP district president came forward to help the poor
गरीबों की मदद के लिए आगे आए बीजेपी जिलाध्यक्ष
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 3:41 PM IST

निवाड़ी। कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच बीजेपी के जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची अपनी पार्टी के आदेशानुसार गरीबों और असहायों की मदद कर रहे हैं. वे घर-घर जाकर उन्हें राशन और खाने का सामान दे रहे हैं. इसके अलावा मास्क भी बांटे जा रहे हैं.

गरीबों की मदद के लिए आगे आए बीजेपी जिलाध्यक्ष

निवाड़ी जिला कृषि प्रधान है और लंबे समय से अतिवृष्टि और अल्पवृष्टि से प्रभावित रहा है. इस कारण यहां के अधिकतर लोग मजदूरी करने के लिए दिल्ली और बड़े शहरों की ओर निकल जाते हैं. कोरोना के चलते जैसे-तैसे वे अपनी जान बचाकर करीब 20 दिन पहले वापस तो आ गए हैं. परंतु उन पर अभी रोजगार का संकट मंडरा रहा है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची ने बताया कि पार्टी बुंदेलखंड के गरीबों का विशेष ध्यान रख रही है. हाल में इन सब गरीबों के खातों में पैसा डाला जा रहा है और तीन महीने का राशन पहले से दे दिया गया है. कोरोना संकट से उबर जाने के बाद मुख्यमंत्री से बुंदेलखंड क्षेत्र में कुछ बड़े उद्योगों की मांग रखी जाएगी, जिससे यहां के लोगों को बाहर काम करने के लिए ना जाना पड़े.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम लोग घर-घर जाकर लोगों को इस महामारी से बचने के उपाय बता रहे हैं और जो भी स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी इस महायुद्ध में लगे हुए हैं, हम उनका भी सम्मान कर रहे रहे हैं.

निवाड़ी। कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच बीजेपी के जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची अपनी पार्टी के आदेशानुसार गरीबों और असहायों की मदद कर रहे हैं. वे घर-घर जाकर उन्हें राशन और खाने का सामान दे रहे हैं. इसके अलावा मास्क भी बांटे जा रहे हैं.

गरीबों की मदद के लिए आगे आए बीजेपी जिलाध्यक्ष

निवाड़ी जिला कृषि प्रधान है और लंबे समय से अतिवृष्टि और अल्पवृष्टि से प्रभावित रहा है. इस कारण यहां के अधिकतर लोग मजदूरी करने के लिए दिल्ली और बड़े शहरों की ओर निकल जाते हैं. कोरोना के चलते जैसे-तैसे वे अपनी जान बचाकर करीब 20 दिन पहले वापस तो आ गए हैं. परंतु उन पर अभी रोजगार का संकट मंडरा रहा है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची ने बताया कि पार्टी बुंदेलखंड के गरीबों का विशेष ध्यान रख रही है. हाल में इन सब गरीबों के खातों में पैसा डाला जा रहा है और तीन महीने का राशन पहले से दे दिया गया है. कोरोना संकट से उबर जाने के बाद मुख्यमंत्री से बुंदेलखंड क्षेत्र में कुछ बड़े उद्योगों की मांग रखी जाएगी, जिससे यहां के लोगों को बाहर काम करने के लिए ना जाना पड़े.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम लोग घर-घर जाकर लोगों को इस महामारी से बचने के उपाय बता रहे हैं और जो भी स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी इस महायुद्ध में लगे हुए हैं, हम उनका भी सम्मान कर रहे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.