टीकमगढ़। शहर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में एक धर्म विशेष के द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए बंद का आह्वान पूरी तरह से असफल रहा. शहर में सुबह से ही बाजार खुले रहे और सभी लोग अपनी रोजमर्रा की चीजों की खरीदारी करते नजर आए.
शहर के कटरा बाजार, अवस्थी चौक बाजार, नजाई बाजार, लुकमान चौक बाजार, सुभाष चौक बाजार और लक्ष्मी चौक बाजार पूरी तरह खुले रहे. पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि बंद को देखते हुए शहर में पर्याप्त फोर्स तैनात किया गया है. उनका कहना है कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर बाजार की निगरानी कर रहे हैं. बाजार में शांति व्यवस्था के लिए कई मोबाइल टीमें भी तैनात की गई हैं.