ETV Bharat / state

अस्तित्व बचाने की जंग लड़ता फूलबाग, नींद में सोता सिस्टम नहीं दे रहा ध्यान - ओरछा

ओरछा में हरदौल मंदिर के पास बना फूलबाग अब बदहाल नजर आता है. एक जमाने में इसका दीदार करने लोग पहुंचते थे. लेकिन आज प्रशासन की लापरवाही के चलते वह अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. जिस के बाद भी प्रशासन नीद से नहीं जाग रहा है.

फूलबाग
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 3:03 PM IST

टीकमगढ़। बुंदेलखंड की अयोध्या यानि ओरछा, जहां पहुंचते ही इंसान भगवान राम की भक्ति में डूब जाता है. लेकिन ओरछा के कई स्थान ऐसे भी हैं जो एक जमाने में तो दर्शकों का मन मोह लेते थे. लेकिन आज वे अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं. ऐसा ही एक स्थान है फूलबाग, जो नींद में सोते सिस्टम और प्रशासन की लापरवाही का शिकार है.

बदहाल हालत में फूलबाग

फूल बाग का निर्माण देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए करवाया गया था. जिसे 15 आकर्षक फव्वारों और तकरीबन पांच दर्जन रंगीन लाइटों से सजाया गया था. कुछ वक्त तक फूलबाग अपने नाम के अनुसार फूलों की तरह ही खिला रहता था. लेकिन बदलते वक्त में फूल बाग प्रशासन की लापरवाही का शिकार होता चला गया और फूलों की तरह खिला रहने वाला फूल बाग मुरझाने लगा.

स्थानीय लोग बताते है शासन और प्रशासन फूल बाग की स्थिति को सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. जिससे इसकी सुंदरता दिन ब दिन खत्म होती जा रही है. जब इस मामले में स्थानीय तहसीलदार से बात की गई तो एक बार फिर रटा-रटाया जवाब मिला. फूल बाग की स्थिति सुधारने के लिए कार्ययोजना बना लगी गई है. जल्द ही काम शुरु कर दिया जाएगा.

खास बात यह है कि फूलबाग में ही प्रसिद्ध हरदौल का मंदिर भी बना है. जहां भक्तों का ताता लगा रहता है. लेकिन यह प्रसिद्ध स्थान की स्थिति में सुधार नहीं किया जा रहा है. अगर वक्त रहते इन स्थलों को बचाने का प्रयास नहीं किया गया. तो यह अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ते-लड़ते खत्म भी हो सकते हैं.

टीकमगढ़। बुंदेलखंड की अयोध्या यानि ओरछा, जहां पहुंचते ही इंसान भगवान राम की भक्ति में डूब जाता है. लेकिन ओरछा के कई स्थान ऐसे भी हैं जो एक जमाने में तो दर्शकों का मन मोह लेते थे. लेकिन आज वे अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं. ऐसा ही एक स्थान है फूलबाग, जो नींद में सोते सिस्टम और प्रशासन की लापरवाही का शिकार है.

बदहाल हालत में फूलबाग

फूल बाग का निर्माण देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए करवाया गया था. जिसे 15 आकर्षक फव्वारों और तकरीबन पांच दर्जन रंगीन लाइटों से सजाया गया था. कुछ वक्त तक फूलबाग अपने नाम के अनुसार फूलों की तरह ही खिला रहता था. लेकिन बदलते वक्त में फूल बाग प्रशासन की लापरवाही का शिकार होता चला गया और फूलों की तरह खिला रहने वाला फूल बाग मुरझाने लगा.

स्थानीय लोग बताते है शासन और प्रशासन फूल बाग की स्थिति को सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. जिससे इसकी सुंदरता दिन ब दिन खत्म होती जा रही है. जब इस मामले में स्थानीय तहसीलदार से बात की गई तो एक बार फिर रटा-रटाया जवाब मिला. फूल बाग की स्थिति सुधारने के लिए कार्ययोजना बना लगी गई है. जल्द ही काम शुरु कर दिया जाएगा.

खास बात यह है कि फूलबाग में ही प्रसिद्ध हरदौल का मंदिर भी बना है. जहां भक्तों का ताता लगा रहता है. लेकिन यह प्रसिद्ध स्थान की स्थिति में सुधार नहीं किया जा रहा है. अगर वक्त रहते इन स्थलों को बचाने का प्रयास नहीं किया गया. तो यह अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ते-लड़ते खत्म भी हो सकते हैं.

Intro:एंकर इंट्रो / बुन्देलखण्ड की अयोध्या का फूल वाग बदहाली के दौर से गुजर रहा यहां की लाइट ओर फब्बारे हुए बन्द विदेशियों का जाना हुआ बन्द ओरछा की चमक प्रभावित


Body:वाइट् /01 रोहित यादव जागरूक नागरिक ओरछा

वाइट् /02 कृष्णकांत उपाध्याय समाजसेवी ओरछा

वाइट् /03 रोहित वर्मा तहसीलदार ओरछा

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले के पड़ोसी जिले निवाडी का ओरछा धाम ओर बुन्देलखण्ड की अयोध्या में बना आकर्षक फूल वाग अपनी बदहाली पर आँशु बहाने पर मजबूर है !यह वाग किसी जमाने मे काफी ऐतिहासिक और आकर्षक था इसको ओरछा की महारानी कुँअर गणेश ने बनवाया था जो काफी सुंदर था यहाँ पर देश और विदेश से पर्यटक इस वाग को देखने आते थे इस वाग में तकरिवन 15 आकर्षक फब्बारे थे जो रात्रि में चलते थे और तकरिवान 5 दर्जन रंगीन लाईट थी और जब यह रंग बिरंगी लाईट जलती थी और फिर फब्बारे पानी फेंकते थे तो इस फूल वाग का नजारा कुछ और ही हुआ करता था और जो भी देशी ओर विदेशी पर्यटक ओरछा राम राजा के दर्शन करने और ऐतिहासिक इमारतों को देखने आते थे वह फूल वाग आकर इन फब्बारे ओर लाईट का लुफ्त जरूर उठाते थे इस वाग में एक अजीब सी शान्ति मिलती थी लंबा सफर तय करने के वाद भी लोग इसमे आराम फरमाने आते थे जिससे उनकी थकान भी दूर होती थी और यह फूल बाग़ बड़ा ही आकर्षक था जिसे लोग देखने जाते थे लेकिन अब यह फूल अपनी दुर्दशा पर रोने को मजबूर है !इस वाग में चारो ओर गंदगी ही गंदगी है और सफाई नाम की कोई चीज नही जिससे अब पर्यटको का आना बंद होने लगा है !


Conclusion:टीकमगढ़ इस फूल वाग में हरदौल मन्दिर भी है !जहाँ पर पूरे देश से लोग आते थे जिनके यहां पर शादी समारोह बगैरा होते है !तो पहिला कार्ड और चावल चढ़ाने लोग यहां पर आते थे मगर अब गंदगी के कारण कम होने लगा है !इस फूल वाग में देख रेख के आभाव में यह दम तोड़ते नजर आरहा है !हालाकि यह वाग नगरपरिषद में आता है !लेकिन नगर परिषद ओरी तरह से उदासीन बना हुआ है !राम राजा की नगरी ओरछा में तभी यात्रा पूरी होती जबतक आपने फूल वाग में रखा विस् का कटोरा नही देखा और हरदौल बैठका के दर्शन नही किये और यह दोनों फूल वाग में है !,दोनों वहा के जागरूक लोगो का कहना रहा कि नगरपरिषद की उदासीनता के चलते यह फूल बाग अव्यबस्थाओ की बलि चढ़ गया जबकि यह फूल वाग ओरछा यात्रा में महवपूर्ण माना जाता है !वही इस बारे में ओरछा तहसीलदार का कहना रहा कि फूल वाग में फब्बारों ओर लाइटों को ठीक करवाने के लिए प्लान बना जाकर ठीक करवाया जावेगा जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में विदेशी पर्यटक लुफ्त उठा सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.