टीकमगढ़। जिले में राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा जालसाजी कर जिंदा लोगों को मृत दिखाकर जमीन दूसरे के नाम करने का गोरख धंधा लगातार जारी है. इसी कड़ी में जिले के एक जिंदा किसान को मृत बताकर उसकी जमीन बेचने का मामला सामने आया है. जिसकी सुनने वाला कोई नहीं है, ऐसे में पीड़ित किसान ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है और मदद की गुहार लगाई है.
जीवित व्यक्ति को बताया मृत, जमीन कर दी दूसरे के नाम
मामला टीकमगढ़ जिले के भेला गांव का है, जहां एक गरीब किसान बुढ्ढा अहिवार अपनी ढाई एकड़ जमीन पर करीब 40 सालों से खेती कर रहा है. साथ ही इसी खेती के सहारे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है, लेकिन कुछ दिन पहले बुजुर्ग की जमीन को किसी ने 30 लाख में धोखाधड़ी कर गांव की ही महिलाओं के नाम कर दिया है. मामले में बुढ्ढा अहिरवार को मृत बताकर और खुद को उनके परिजन बताकर लोगों ने जमीन अपने नाम कर ली है. रिकॉर्ड में करीब पांच लोगों के नाम दर्ज हैं.
बुजुर्ग की मदद के लिए समाजसेवी आए आगे
70 वर्षीय बुजुर्ग किसान का आरोप है कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने उसे मृत घोषित कर उसकी जमीन दूसरे के नाम कर दी है, जिसके बाद वह खुद को जिंदा साबित करने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है. पीड़ित बुजुर्ग की समस्या को देखते हुए कई समाजसेवी संगठन उसके सहयोग के लिए आगे आए हैं और उसकी जमीन उसे वापस देने की मांग कर रहे हैं.
तहसीलदार ने कही ये बात
इस मामले में तहसीलदार से फोन पर बात हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि वे इसकी जांच करवाएंगे, अगर ये गलती से हुआ होगा तो उसमें सुधार कराया जाएगा, अभी ये जांच का विषय है. बता दें कि बुजुर्ग बुढ्ढा अहिरवार की जमीन नदी के पास है और काफी उपजाऊ है, जिसके चलते लोगों ने साजिश रचकर इस कारनामे को अंजाम दिया है. फिलहाल पीड़ित किसान ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है.