ETV Bharat / state

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के मद्देजनर अपर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, 'मुन्ना भाइयों' पर रहेगी नजर - Tikamgarh news

टीकमगढ़ में 12 जनवरी को होने वाले राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अपर कलेक्टर एसके अहिरवार ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में नकल मुक्त परीक्षा करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

Additional Collector took a meeting of officials
अपर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 9:20 PM IST

टीकमगढ़। जिले में रविवार 12 जनवरी को आयोजित होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अपर कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में नकल मुक्त परीक्षा करवाने के निर्देश दिए गए. साथ ही बैठक में बताया गया कि परीक्षार्थियों के परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले सघन चेकिंग की जाएगा. इसके बाद ही उनको अंदर प्रवेश दिया जाए.


अपर कलेक्टर एसके अहिरवार का कहना है परीक्षार्थियों को आधार कार्ड ,पैनकार्ड, वोटर आईकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में किसी एक को परिचय के रूप में दिखाना अनिवार्य होगा. उनका कहना है कि आधार कार्ड की फोटो कॉपी चलेगी लेकिन परीक्षा हॉल के अंदर घड़ी, बेल्ट, चश्मा,टोपी, कैलकुलेटर, पर्स, कोट जैकेट और जूता मोजा परीक्षा हॉल के अंदर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा. परीक्षा हॉल के अंदर केवल स्वेटर पहनकर जा सकते हैं.


वहीं महिलाओं और लड़कियों के लिए इस परीक्षा में कलेचर, रबड़ बेंड, स्कार्प टोपे, आभूषण, चश्मा कोट और जैकेट प्रतिबंधित रहेगा. नौ मजिस्ट्रेट और परिवेक्षक का एक उड़नदस्ता बनाया गया है. जिसके प्रभारी टीकमगढ़ एसडीएम होंगे.


जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 3511 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित करवाई जाएगी. वहीं नेत्रहीन परीक्षार्थियों को एक कमरे में 4 सहायक से अधिक नहीं बैठाए जाएंगे. इस बैठक में केंद्र प्रभारी, परिवेक्षक और उड़नदस्ता के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

टीकमगढ़। जिले में रविवार 12 जनवरी को आयोजित होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अपर कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में नकल मुक्त परीक्षा करवाने के निर्देश दिए गए. साथ ही बैठक में बताया गया कि परीक्षार्थियों के परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले सघन चेकिंग की जाएगा. इसके बाद ही उनको अंदर प्रवेश दिया जाए.


अपर कलेक्टर एसके अहिरवार का कहना है परीक्षार्थियों को आधार कार्ड ,पैनकार्ड, वोटर आईकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में किसी एक को परिचय के रूप में दिखाना अनिवार्य होगा. उनका कहना है कि आधार कार्ड की फोटो कॉपी चलेगी लेकिन परीक्षा हॉल के अंदर घड़ी, बेल्ट, चश्मा,टोपी, कैलकुलेटर, पर्स, कोट जैकेट और जूता मोजा परीक्षा हॉल के अंदर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा. परीक्षा हॉल के अंदर केवल स्वेटर पहनकर जा सकते हैं.


वहीं महिलाओं और लड़कियों के लिए इस परीक्षा में कलेचर, रबड़ बेंड, स्कार्प टोपे, आभूषण, चश्मा कोट और जैकेट प्रतिबंधित रहेगा. नौ मजिस्ट्रेट और परिवेक्षक का एक उड़नदस्ता बनाया गया है. जिसके प्रभारी टीकमगढ़ एसडीएम होंगे.


जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 3511 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित करवाई जाएगी. वहीं नेत्रहीन परीक्षार्थियों को एक कमरे में 4 सहायक से अधिक नहीं बैठाए जाएंगे. इस बैठक में केंद्र प्रभारी, परिवेक्षक और उड़नदस्ता के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ जिले में रविवार को होने बाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर प्लानिग की गई और कड़ी सुरक्षा के बीच नकल मुक्त यह परीक्षा करवाने को लेकर अपर कलेक्टर ने मीटिंग का किया गया आयोजन


Body:वाइट /01 एस के अहिरवार अपर कलेक्टर टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में रविवार 12 जनबरी को आयोजित होने बाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर आज अपर कलेक्टर ने एक मीटिंग का आयोजन किया गायकी किस तरह नकल मुक्त यह परीक्षा करवाई जाबेगी जिसमे सभी परीक्षा केंद्र प्रभारी ओर परीबेक्षक ओर उड़नदस्ता के सभी अधिकारी मौजूद रहे जिसमे सभी को बताया गया कि परीक्षा हॉल ने प्रवेश करने से पहिले गेट पर सभी परिक्षरथियो की सघन चेकिंग की जाबे ओर फिर इसके बाद ही उनको अंदर प्रवेश दिया जाबे परीक्षा में परिक्षरथियो को केवल कला बॉलपेन ओर आधार कार्ड ,पैनकार्ड, बोटर आईकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में किसी एक को परिचय के रूप में दिखाना पड़ेगा आधार कार्ड की फोटो कॉपी चलेगी लेकिन परीक्षा हॉल के अंदर घड़ी , बेल्ट, चश्मा ,टोपी कैलकुलेटर, पर्स बेसलेट कोट जाकिट जुता मोजा पूर्णतः बर्जित रहेंगे सिर्फ एक सुबेटर पहिनकर जा सकते है ओर वही महिलाओ ओर लड़कियों के लिए इस परीक्षा में बक्कल, कलेचर,रबड़ बेंड , स्कार्प टोपे आभूषण चश्मा कोट जाकिट प्रतिबंधित किया गया है !और कड़े नियम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल रोकने के लिए यह कड़े नियम बनाये गए जिससे शांति पूर्ण तरीके से निकल मुक्त हो सके जिसके लिए 9 मजिस्ट्रेट ओर परीबेक्षक ओर उदनस्ता बनाया गया जिसके प्रभारी टीकमगढ sdm होंगे


Conclusion:टीकमगढ जिले में 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये है !और जिले में 3511परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे है !यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित करवाई जाबेगी ओर नेत्रहीन परीक्षार्थियों को एक कमरे 4 सहायक से अधिक नहीं बिठाए जाबेगे ओर वह भी परीक्षार्थी से कम पड़े लिखे हो और सभी परीक्षा रुमो में एक एक दीवाल घड़ी लगाई जाबेगी जिससे समय को देखाज सके जिसमे परिक्षरथियो को दिक्कत न हो और बच्चे समय देखकर बेफिक्र होकर परीक्षा दे सके और परीक्षा के अंदर जिला प्रसासन के द्वारा विडियो ग्राफी करवाई जाबेगी मगर परिक्षरथियो की कापी की वीडियो नहीं बनाई जाबेगी सिर्फ परीक्षार्थियों की वीडियो बनाई जाबेगी जिस दौरान कोई भी बस्तु मोबाईल सभी प्रतिबंधित रहेंगे और कड़ी सुरक्षा के बीच यह परीक्षा करवाई जाबेगी ओर मीडिया प्रतिबंधित रहेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.