टीकमगढ़। जिले में इस समय लोगों में विदेश जाने को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित नजर आ रहा है. पहले जहां यह लोग विदेश जाने के नाम पर कतराते थे लेकिन टीकमगढ़ में पासपोर्ट ऑफिस बन जाने के बाद सभी की दिलचस्पी एक बार विदेश जाने में बढ़ गई है.
टीकगमढ़ में पहले लोगों के लिए पासपोर्ट बनवाना एक बहुत बड़ी आफत लगती थी, क्योंकि उसके लिए उन्हें दस बार भोपाल जाना पड़ता था. पासपोर्ट के लिए आवेदन करना और काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. तब कहीं जाकर महीनों में पासपोर्ट बन पाता था. लेकिन अब टीकमगढ़ शहर में ही पोस्ट ऑफिस के अंदर पासपोर्ट ऑफिस खुलने से लोगो की समस्याएं दूर हो गई है.
फरवरी महीने में भारत सरकार का यह पासपोर्ट ऑफिस खुला था. तभी से लोग विदेश जाने को लेकर काफी जागरूक हुए है. अधिकांश लोग विदेश यात्रा करना चाहते है. बता दें अभी तक 140 आवेदन पासपोर्ट के लिए भरे गए हैं, जिसमे अभी तक 20 लोगों को पासपोर्ट बनकर मिल भी गया है.