ETV Bharat / state

टीकमगढ़: पासपोर्ट ऑफिस खुलने के बाद लोगों में दिखा विदेश जाने का उत्साह, 140 लोगों ने किए आवेदन - टीकमगढ़

जिले में इस समय लोगों में विदेश जाने को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित नजर आ रहा है. पहले जहां यह लोग विदेश जाने के नाम पर कतराते थे लेकिन टीकमगढ़ में पासपोर्ट ऑफिस बन जाने के बाद सभी की दिलचस्पी एक बार विदेश जाने में बढ़ गई है.

पासपोर्ट
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 10:30 PM IST

टीकमगढ़। जिले में इस समय लोगों में विदेश जाने को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित नजर आ रहा है. पहले जहां यह लोग विदेश जाने के नाम पर कतराते थे लेकिन टीकमगढ़ में पासपोर्ट ऑफिस बन जाने के बाद सभी की दिलचस्पी एक बार विदेश जाने में बढ़ गई है.


टीकगमढ़ में पहले लोगों के लिए पासपोर्ट बनवाना एक बहुत बड़ी आफत लगती थी, क्योंकि उसके लिए उन्हें दस बार भोपाल जाना पड़ता था. पासपोर्ट के लिए आवेदन करना और काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. तब कहीं जाकर महीनों में पासपोर्ट बन पाता था. लेकिन अब टीकमगढ़ शहर में ही पोस्ट ऑफिस के अंदर पासपोर्ट ऑफिस खुलने से लोगो की समस्याएं दूर हो गई है.

पासपोर्ट


फरवरी महीने में भारत सरकार का यह पासपोर्ट ऑफिस खुला था. तभी से लोग विदेश जाने को लेकर काफी जागरूक हुए है. अधिकांश लोग विदेश यात्रा करना चाहते है. बता दें अभी तक 140 आवेदन पासपोर्ट के लिए भरे गए हैं, जिसमे अभी तक 20 लोगों को पासपोर्ट बनकर मिल भी गया है.

टीकमगढ़। जिले में इस समय लोगों में विदेश जाने को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित नजर आ रहा है. पहले जहां यह लोग विदेश जाने के नाम पर कतराते थे लेकिन टीकमगढ़ में पासपोर्ट ऑफिस बन जाने के बाद सभी की दिलचस्पी एक बार विदेश जाने में बढ़ गई है.


टीकगमढ़ में पहले लोगों के लिए पासपोर्ट बनवाना एक बहुत बड़ी आफत लगती थी, क्योंकि उसके लिए उन्हें दस बार भोपाल जाना पड़ता था. पासपोर्ट के लिए आवेदन करना और काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. तब कहीं जाकर महीनों में पासपोर्ट बन पाता था. लेकिन अब टीकमगढ़ शहर में ही पोस्ट ऑफिस के अंदर पासपोर्ट ऑफिस खुलने से लोगो की समस्याएं दूर हो गई है.

पासपोर्ट


फरवरी महीने में भारत सरकार का यह पासपोर्ट ऑफिस खुला था. तभी से लोग विदेश जाने को लेकर काफी जागरूक हुए है. अधिकांश लोग विदेश यात्रा करना चाहते है. बता दें अभी तक 140 आवेदन पासपोर्ट के लिए भरे गए हैं, जिसमे अभी तक 20 लोगों को पासपोर्ट बनकर मिल भी गया है.

Intro:टीकमगढ़ जिले में विदेश जाने को लेकर बनबा रहे पासपोर्ट


Body:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में आजकल विदेश जाने को लेकर लोग ज्यादा उत्साहित दिखाई पड़ रहे है और यह विदेश यात्रा को लेकर पासपोर्ट बनबाने में जुटे है

वाइट /1 ब्रज किशोर तिवारी पासपोर्ट प्रभारी टीकमगढ़

वाईट /2 सचिन वर्मा पासपोर्ट बनबाने बाले

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले से लोग पहिले विदेश जाने से कतराते थे ओर उनको पासपोर्ट एक बहुत ही बड़ी आफत लगती थी क्योंकि दस बार भोपाल जाना और फिर पासपोर्ट के लिए आबेदन करना और उसके लिए उनको काफी मसक्कत करना पड़ती थी तब कहि महीनों में पासपोर्ट बन पाता था लेकिन अब टीकमगढ़ शहर में ही पोस्टऑफिस के अंदर पासपोर्ट ऑफिस खुलने से लोगो की समस्याएं दूर हो गई है और लोग काफी कब्स है और लोग अब विदेश जाने के काफी सौकीन दिखाई पड़ते है और अपने अपने पासपोर्ट बनबाने के लिए लंबी लंबी कतारों में लगकर पासपोर्ट बनबाते है क्योंकि अब अधिकांश लोगों को विदेश जाने का शोक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिससे लोग बड़े ही उत्साह के साथ पासपोर्ट बनबाने में जुटे है ऑनलाइन आबेदन कर


Conclusion:टीकमगढ़ जिले में फरवरी माह में यह भारत सरकार का पासपोर्ट ऑफिस खुला था तभी से लोग विदेश को लेकर काफी जागरूक हुए है और अधिकांश लोग विदेश यात्रा करना चाहते है जिसकारण अभी तक 140 आबेदन पासपोर्ट के लिए भरे गए है जिसमे अभी तक 20 लोगो को पासपोर्ट बनकर मिल भी गए है वही इस मामले में पासपोर्ट अधिकारी बृज किशोर तिवारी का कहना रहा कि लोगो मे पासपोर्ट बनबाने ओर विदेश जाने की काफी जिज्ञासा देखी जा रहा है और लोग पासपोर्ट के लिए आबेदन कर रहे है और जिन्होंने सपने में भी नही सोचा होगा वह लोग अब विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बन बाने में जुटे हुए है यह सब कमाल यहां पर पासपोर्ट ऑफिस खुलने के चलते हुआ है तो वही लोगो का भी मानना है कि अब जब यहां पर पासपोर्ट ऑफिस खुल ही गया तो ब विदेश यात्रा करना चाहिए सभी को ओर विदेश यात्रा कर दूसरे देश का कल्चर को भी समझना चाहिये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.