सिंगरौली। बैढ़न के राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में अखिल भारतीय दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने किया. प्रतियोगिता में देश-विदेश के कई पहलवानों ने भाग लिया. जिसे देखने के लिए तरीब 20 हजार लोग आए.
इस दंगल प्रतियोगिता में आए नेपाल के पहलवान का बहुत ही रोमांचक और दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. वहीं हिंदुस्तान की संस्कृति को दर्शाते हुए इस दंगल प्रतियोगिता में सिंगरौली जिले से भी एक पहलवान सुनील जयसवाल ने भाग लेकर जिले का नाम रोशन किए है.
इस प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड व नेपाल से आए पहलवानों ने भाग लिया. वहीं दिल्ली और बिहार की महिला पहलवानों ने भी दंगल में भाग लिया. आयोजक सुरेश शर्मा ने कहा कि हिंदुस्तान में शिक्षा के साथ-साथ कुश्ती भी बहुत ही आवश्यक है जिससे हमारे देश का विकास होगा.