सिंगरौली। देशभर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसे थामने के लिए सरकार तमाम तरह की कोशिशें कर रही हैं. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करने, मास्क लगाकर ही बाहर निकलने और लगातार समय-समय पर सेनिटाइज करने की सलाह दी जा रही है, लेकिन सिंगरौली जिले में राज्य सहकारिता वितरण संघ ऑफिस मर्यादित बैढ़न में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, इसके बावजूद भी समिति प्रबंधक और जिला प्रशासन नजरअंदाज कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर खाद का वितरण करवा रहे हैं.
मध्य प्रदेश सहकारिता विपणन संघ मर्यादित विपणन में खाद वितरण के दौरान जिले के कई लोग खाद लेने के लिए सहकारी वितरण संघ पहुंच रहे हैं. यहां प्रशासन और सहकारी विपणन केंद्र के प्रबंधन की लापरवाही के चलते यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है.
इस वजह से कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि, सिंगरौली जिला प्रशासन ने बढ़ते कोरोना संक्रमितों के चलते रविवार को पूरी तरह से जिले में लॉकडाउन घोषित किया है, जिससे एक दिन दुकान नहीं खुलेंगी ताकि जिले में भीड़भाड़ न लगे और पूर्ण लॉकडाउन कर लोगों को बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम ने की समीक्षा, MP में रिकवरी रेट बढ़ा, मृत्यु दर में गिरावट
सहकारिता संघ विपणन केंद्र में खाद लेने जाने वाले लोगों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं करने के चलते कोरोना संक्रमितों के बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. आने वाले समय में सोशल डिस्टेंसिंग का जिले में ध्यान नहीं दिया गया, तो कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति हो सकती है.
जिले में कोरोना के आंकड़े
- अब तक 330 टोटल कोरोना संक्रमित जिले में पाए गए हैं.
- फिलहाल 114 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है.
- 209 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए.
- वहीं कोरोना की चपेट में आने के कारण अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है.