सिंगरौली। पूरे विश्व में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए और घोषित लॉकडाउन की वजह से सिंगरौली जिले के अंतर्गत लगभग 1000 से अधिक श्रमिकों एवं बेसहारा फंसे हुए लोगों के भोजन की व्यवस्था जिला प्रसाशन द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से नियमित रूप से करवाई जा रही है.
वहीं टीएचडीसी इ.लि. की अमि लिया कोल माइंस परियोजना की तरफ से(टीएचडीसी) कंपनी लगभग दो लाख का सामान रेडक्रॉस सोसाइटी को उपलब्ध करा रही है, जिसमें 20 क्विंटल आटा, 12 क्विंटल चावल, 4 क्विंटल दाल, 400 लीटर सरसों का तेल रेडक्रॉस सोसाइटी को उपलब्ध कराया गया.
बैढन में स्थित जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में उक्त खाद्य सामग्रियों को टीएचडीसी कंपनी द्वारा जमा करते समय कंपनी के अपर महाप्रबंधक एके शर्मा के साथ ही कंपनी के कई कर्मचारी उपस्थित थे. वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी के राजमोहन श्रीवास्तव(चेयरमैन), डॉ. डीके मिश्रा(सेक्रेट्ररी) आदि उपस्थित थे. टीएचडीसी कंपनी के अपर महाप्रबंधक द्वारा यह भी बताया गया कि भविष्य में आवश्यकता अनुसार और जिला प्रशासन के निर्देश पर इस कोरोना वायरस के संकट से बचाव और राहत के कार्यों में टीएचडीसी कंपनी अपना योगदान देती रहेगी.
साथ ही उन्होंने बताया कि टीएचडीसी कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों,अधिकारियों को निर्देशित किया गया है सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साथ ही अपने आस पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.