सिंगरौली। जिले के यातायात थाना के ठीक सामने सीधी-सिंगरौली रोड के दोनों किनारों पर कोयला हाईवा खड़े हो जाने से आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सड़क के दोनों किनारे पर कोयला हाईवा के खड़े होने की वजह से मंगलवार को लगभग एक घंटे तक रोड पर जाम लगा रहा, जिससे लोग काफी परेशान होते रहे.
सड़क के दोनों ओर अस्थाई अतिक्रमण और वाहनों के खड़े रहने से नगर में जाम की समस्या बनी रहती हैं. जिसके बावजूद भी इस ओर ना तो प्रशासनिक अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और ना ही पुलिस ध्यान दे रही है.
वहीं पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन का कहना है कि रोड के दोनों तरफ ट्रक खड़े होने से जाम लग जाता है. जिसे देखते हुए बारिश के बाद एक पार्किंग बनाई जाएगी. जिससे यातायात में सुधार हो सके.