सिंगरौली। राज्य सरकार की दिव्यांगों को लेकर चलाई जा रही योजनाओं का रंग अब फीका पड़ता नजर रहा है. जिसके तहत दिव्यांगजनों को सरकार से किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है. इसकी एक झलक जनसुनवाई में पहुंची दिव्यांग सुशीला के साथ देखने को मिली. सुशीला पिछले 2 साल से जनसुनवाई के चक्कर लगा रही हैं. लेकिन अभी तक उन्हें प्रशासन की ओर से ट्राई साईकिल उपलब्ध नहीं कराई गई है.
जिले के बरका गांव में रहने वाली सुशीला पोलियो से पीड़ित हैं और ट्राई साईकिल के लिए अधिकारियों-नेताओं के कई बार चक्कर काट चुकी हैं, लेकिन सुशीला को अभी तक ट्राई साईकिल नहीं मिल पाई है.
विकलांगता के बाद ससुरालियों ने छोड़ा साथ
सुशीला बताती हैं कि वो 80 फीसदी दिव्यांग हैं. घर में माता-पिता के साथ एक भाई है जो मानसिक रूप से बीमार हैं. उन्होंने बताया कि विकलांगता के बाद पति और सास-ससुर ने भी साथ छोड़ दिया.
अब ऐसे में नि:शक्त दिव्यांग को जीवन यापन के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. वे कई बार एक ट्राई साइकिल के लिए विभागीय अधिकारियों से मिलकर गुहार लगा चुकी हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान होता दिख नहीं रहा है.