सिंगरौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है. बीजेपी इसे सेवा और संकल्प दिवस के रूप में मनाने जा रही है. इसके विरोध में कांग्रेस आज के दिन को बेरोजगार दिवस के रुप में मनाएगी.
कांग्रेस पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते समय शपथ ली थी और कहा था कि हर साल 2 करोड़ युवा बेरोजगारों को नौकरी देंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. प्रधानमंत्री की उपलब्धि यह है कि वह कोल इंडिया को बेच रहे हैं, उसका निजीकरण कर रहे हैं. जीएसटी से आम लोग परेशान हो रहे हैं, नोटबंदी से लोग परेशान हो गए, बीएसएनएल का निजीकरण, रेलवे का निजीकरण कर रहे हैं.
वहीं कोल इंडिया में 50 साल की उम्र और 30 साल की नौकरी का फार्मूला लागू कर रहे हैं, जो सही नहीं है. इसी मुद्दे को लेकर देश के साथ ही सिंगरौली में भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान के नेतृत्व में बेरोजगार दिवस मनाया जाएगा.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कोरोना महामारी को देखते हुए साइकिल पर सवार होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे, जहां वो राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.