सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले में स्थित त्रिमूला इंडस्ट्रीज कंपनी में बॉयलर फट गया जिससे 6 मजदूर पूरी तरह से झुलस गए. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है सही समय पर मेंटेनेंस ना होने के कारण यह घटना घटी है.
![boiler exploded in singrauli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sin-01-hadsha_11032023213812_1103f_1678550892_444.jpg)
2 गंभीर वाराणसी रेफर: जानकारी के मुताबिक सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली ग्राम में स्थित त्रिमूला इंडस्ट्रीज लिमिटेड आयरन कंपनी का शनिवार की शाम 6:00 बजे बायलर के पास कई मजदूर कार्य कर रहे थे उसी दौरान अचानक से बॉयलर फट गया और कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत के लिए भेज दिया गया. 2 घायलों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.
![boiler exploded in singrauli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sin-01-hadsha_11032023213812_1103f_1678550892_719.jpg)
हादसे से जुड़ी इन खबरों पर एक नजर जरूर डालें... |
एसपी ने कहा होगी कार्रवाई: घटना की पुष्टि करते हुए सिंगरौली एसपी बिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना लगभग शाम 6:00 बजे की है जहां मेंटेनेंस और रखरखाव का कार्य सही ना होने पर ऐसी घटना घटी है. घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम कंपनी में पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. अब तक की सूचना में 6 लोग घायल हैं जिनमें 2 गंभीर रूप से घायल हैं जिनको इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है. 4 का इलाज नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में जारी है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करेगी.