सिंगरौली। जिले की यातायात पुलिस ने शहर में लगातर हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए एक अभियान चलाया है, जिसमें पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. इस अभियान के तहत पुलिस ने 19 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है.
सिंगरौली जिले में हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर यातायात पुलिस ने 19 वाहन चालकों को ब्रीथ एनलाइजर से चेक किया, जिसमें दो बाइक सवार पुलिस के हत्थे चढ़ गए जो नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे. पुलिस ने गाड़ियों को जब्त कर कार्रवाई शुरु कर दी है. वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ धारा 185 के तहत चालान काट कोर्ट में पेश किया.