सिंगरौली। अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं. तहसील चितरंगी, देवसर और सिंगरौली के शहरी और ग्रामीण इलाकों में कई दिनों से विरोध जताया जा रहा है. पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में ये हड़ताल की जा रही है. पटवारियों ने पूर्ण रूप से अपना काम बंद कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी तब कर वह हड़ताल करते रहेंगे
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
सिंगरौली के पटवारी अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर बैठे हुए हैं. पटवारियों की मांग है कि उनका वेतनमान 2800 ग्रेड को बढ़ाया जाए. जो महिला और पुरुष पटवारियों को दूसरे जिले से यहां पदस्थ किया गया है, उन्हें उनके गृह जिले में ट्रांसफर कर पदस्थापना की जाए. पटवारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे.
हम लोग अपने विभाग के काम के अलावा 56 अन्य विभागों के कार्य भी संभाल रहे हैं. जैसा भी जिला प्रशासन की तरफ से आदेश दिया जाता है, पटवारी बाकायदा उसका पालन करते हैं. हमारी मांग है कि वेतनमान बढ़ाया जाए, जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हम कलम बंद हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
-पटवारी संघ
हड़ताल पर एमपी के 19000 पटवारी! तीन सूत्रीय मांगों को लेकर रख दी कलम
पटवारियों की तीन सूत्रीय मांग
1. पटवारियों का ग्रेड पे 2800 करते हुए समयमान वेतनमान विसंगति को दूर किया जाए.
2. गृह जिले में पदस्थापना हो, वर्तमान में कई पटवारियों को गृह जिले से सैकड़ों किलोमीटर दूर पदस्थ कर दिया गया है.
3. नवीन पटवारियों की CPCT की अनिवार्यता संबंधी नियम समाप्त किया जाए.