ETV Bharat / state

सिंगरौली - जंगल में लगी आग बेकाबू

सिंगरौली के बगदरा कलां के जंगल मे भीषण आग लग गई है. 15 घंटे के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. सैकड़ों एकड़ में आग फैलने की आशंका है. और इसकी चपेट में कई जानवर आ सकते हैं. मौके पर रात में ही एक फायर बिग्रेड पहुंचा था, लेकिन सड़क के अभाव में अंदर नहीं जा सका जहां आग लगी है.

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 9:24 PM IST

could not control the fire
सिंगरौली जंगल में लगी आग, आग बेकाबू

सिंगरौली। सिंगरौली के बगदरा कलां जंगल में भीषण आग लग गई. इस आग को बुझाने में दमकल की टीमें अब तक नाकाम रही हैं. जंगल में लगी आग बेकाबू हो गई है, जिसके कारण आस-पास के गांवों में दहशत है. आग लगातार फैल रही है. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक फैली दिखाई दे रही हैं.

सिंगरौली के जंगल में लगी आग

18 बीघा फसल सहित ट्रैक्टर जलकर खाक

  • आग बुझाने की कोशिश जारी

आग से 12 से अधिक गांवों बड़कुड़, चिकनी, गौरहवा, नौडिहवा, पिपरवांन, समेत कई बस्तियों की ओर पहुंचने की आशंका है. जिससे इलाके में दहशत बनी हुई है. आग की चपेट में सागौन के सैकड़ों पेड़, सरई, बांस भी आ चुते हैं और जलकर राख में तब्दील हो गए हैं. अग्निकांड से करोड़ो के नुकसान का अनुमान है. साथ ही आग की चपेट में आने से कई तरह के जानवर, जीव-जंतुओं के जलने की आशंका है. आग बुझाने के लिए कई फायर ब्रिगेड भेजे गए हैं. आज फॉरेस्ट और रेवेन्यू विभाग ने आग बुझाने और रेस्क्यू का काम किया. फिलहाल दूसरे जिलों से भी आग बुझाने के लिए मदद मिल रही है.

सिंगरौली। सिंगरौली के बगदरा कलां जंगल में भीषण आग लग गई. इस आग को बुझाने में दमकल की टीमें अब तक नाकाम रही हैं. जंगल में लगी आग बेकाबू हो गई है, जिसके कारण आस-पास के गांवों में दहशत है. आग लगातार फैल रही है. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक फैली दिखाई दे रही हैं.

सिंगरौली के जंगल में लगी आग

18 बीघा फसल सहित ट्रैक्टर जलकर खाक

  • आग बुझाने की कोशिश जारी

आग से 12 से अधिक गांवों बड़कुड़, चिकनी, गौरहवा, नौडिहवा, पिपरवांन, समेत कई बस्तियों की ओर पहुंचने की आशंका है. जिससे इलाके में दहशत बनी हुई है. आग की चपेट में सागौन के सैकड़ों पेड़, सरई, बांस भी आ चुते हैं और जलकर राख में तब्दील हो गए हैं. अग्निकांड से करोड़ो के नुकसान का अनुमान है. साथ ही आग की चपेट में आने से कई तरह के जानवर, जीव-जंतुओं के जलने की आशंका है. आग बुझाने के लिए कई फायर ब्रिगेड भेजे गए हैं. आज फॉरेस्ट और रेवेन्यू विभाग ने आग बुझाने और रेस्क्यू का काम किया. फिलहाल दूसरे जिलों से भी आग बुझाने के लिए मदद मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.