सिंगरौली। जिले में एक वीडियो ने 21 वर्षीय युवक को खुदकुशी करने के लिए मजबूर कर दिया, बताया जा रहा है, बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम कनई का 21 वर्षीय युवक को एक महिला ने भद्दी-भद्दी गालियां देकर चप्पल से मार कर वीडियो बनाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. परिजनों की मानें तो आत्मग्लानि की वजह से वीडियो देखने के बाद युवक ने अपनी जान दे दी. साथ ही परिजनों ने वायरल वीडियो में मौजूद महिला के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज कर परिजनों के बयान पर आधार पर हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है.
परिजनों ने महिला पर लगाया गंभीर आरोपः परिजनों ने स्थानीय थाने में यह शिकायत की है. बताया कि कनई ग्राम की रहने वाली महिला के द्वारा घर में शराब बनाकर बेची जाती है, जिससे लोग शराब पीने के लिए जाते हैं. यह महिला के द्वारा पहली बार नहीं है, जब इस तरह की करतूत की गई हो. महिला कई अन्य लोगों को भी अपना शिकार बना चुकी है और लोगों से पैसे व स्कूटी की डिमांड करती है, नहीं देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर अपना डिमांड पूरा करती है. युवक से भी महिला ने यही किया एक-दो बार लाभ भी लिया और जब स्कूटी की मांग करने लगी तब जब युवक नहीं दे पाया तो उसे गालियां दी और चप्पल से उसको मारा और उसके 2 दिन बाद वीडियो को फेसबुक पर वायरल कर दिया, जिसे देखने के बाद युवक ने शनिवार की दोपहर को अपने घर में दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाईः इस मामले पर थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि, ''इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच करेगी और इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''