ETV Bharat / state

सिंगरौली में कोल इंडिया की ईकाई एनसीएल में CBI का छापा, रिश्वत लेते धरा गया कर्मचारी

Singrauli cbi raid : सिंगरौली में कोल इंडिया की ईकाई एनसीएल के श्रम शक्ति एवं भर्ती विभाग में सीबीआई ने छापा मारा. इस दौरान 10 हज़ार की रिश्वत लेते कर्मचारी को ट्रैप किया गया.

Singrauli cbi raid
सिंगरौली में कोल इंडिया की ईकाई एनसीएल में सीबीआई छापा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 3:54 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 9:03 PM IST

सिंगरौली में कोल इंडिया की ईकाई एनसीएल में सीबीआई छापा

सिंगरौली। सिंगरौली स्थित एनसीएल में भ्रष्टाचार की जड़ किस कदर फैली चुकी हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब आए दिन सीबीआई का छापा यहां के विभिन्न परियोजनाओं में आम हो गया है. ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व ही गोरबी परियोजना के विस्तार के लिए मुहेर के लोगों को मुआवजे वितरण में रिश्वतखोरी के लिए एनसीएल के जीएम समेत अन्य अधिकारी नपे थे. वहीं शुक्रवार दोपहर को सीबीआई का फिर छापा पड़ा. छापे से एनसीएल में हड़कंप मच गया.

रिश्वत लेते पकड़ा : सीबीआई टीम ने इस बार वर्ग 1 के श्रमिक को रिश्वत लेते ट्रैप किया है, जो विगत 2 वर्षों से भर्ती विभाग में कार्यरत है. एनसीएल मुख्यालय में पदस्थ लोगों ने बताया कि शहबाज करीब 2 वर्ष से श्रम शक्ति व भर्ती विभाग में पदस्थ है. उसका कार्य फाइल को आगे बढ़ने से लेकर विभाग के छोटे-छोटे काम देखना है. विभाग में उसका रुतबा ऐसा था कि उसे दरकिनार कर कोई भी अपना काम नहीं निकलवा सकता है. वह बिना पैसा लिए किसी की फाइल आगे नहीं बढ़ाता है.

ALSO READ:

एनसीएल में हड़कंप : एनसीएल में धीरज साहू के साथ भी रिश्वत की मांग की गई. उसकी पेंडिंग फाइल आगे बढ़ाने को लेकर 10 हज़ार की रिश्वत की मांगी की गई. इसकी शिकायत सीबीआई में की गई. शुक्रवार दोपहर जैसे ही एनसीएल मुख्यालय के श्रम शक्ति व भारती विभाग में सीबीआई की टीम छापा मारने पहुंची तो हड़कंप मच गया. कई अधिकारी दोपहर से ही कार्यालय छोड़कर निकल गए. देर शाम तक एनसीएल मुख्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. सीबीआई की टीम किसे तलब कर ले, इसको लेकर हर अधिकारी डरा हुआ है.

सिंगरौली में कोल इंडिया की ईकाई एनसीएल में सीबीआई छापा

सिंगरौली। सिंगरौली स्थित एनसीएल में भ्रष्टाचार की जड़ किस कदर फैली चुकी हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब आए दिन सीबीआई का छापा यहां के विभिन्न परियोजनाओं में आम हो गया है. ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व ही गोरबी परियोजना के विस्तार के लिए मुहेर के लोगों को मुआवजे वितरण में रिश्वतखोरी के लिए एनसीएल के जीएम समेत अन्य अधिकारी नपे थे. वहीं शुक्रवार दोपहर को सीबीआई का फिर छापा पड़ा. छापे से एनसीएल में हड़कंप मच गया.

रिश्वत लेते पकड़ा : सीबीआई टीम ने इस बार वर्ग 1 के श्रमिक को रिश्वत लेते ट्रैप किया है, जो विगत 2 वर्षों से भर्ती विभाग में कार्यरत है. एनसीएल मुख्यालय में पदस्थ लोगों ने बताया कि शहबाज करीब 2 वर्ष से श्रम शक्ति व भर्ती विभाग में पदस्थ है. उसका कार्य फाइल को आगे बढ़ने से लेकर विभाग के छोटे-छोटे काम देखना है. विभाग में उसका रुतबा ऐसा था कि उसे दरकिनार कर कोई भी अपना काम नहीं निकलवा सकता है. वह बिना पैसा लिए किसी की फाइल आगे नहीं बढ़ाता है.

ALSO READ:

एनसीएल में हड़कंप : एनसीएल में धीरज साहू के साथ भी रिश्वत की मांग की गई. उसकी पेंडिंग फाइल आगे बढ़ाने को लेकर 10 हज़ार की रिश्वत की मांगी की गई. इसकी शिकायत सीबीआई में की गई. शुक्रवार दोपहर जैसे ही एनसीएल मुख्यालय के श्रम शक्ति व भारती विभाग में सीबीआई की टीम छापा मारने पहुंची तो हड़कंप मच गया. कई अधिकारी दोपहर से ही कार्यालय छोड़कर निकल गए. देर शाम तक एनसीएल मुख्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. सीबीआई की टीम किसे तलब कर ले, इसको लेकर हर अधिकारी डरा हुआ है.

Last Updated : Jan 13, 2024, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.