ETV Bharat / state

Singrauli Viral Video: दबंगों ने शिक्षक के साथ की मारपीट, पानी में डुबो डुबोकर मारे लात-घूसे, वीडियो हुआ वायरल

सिंगरौली में जमीनी विवाद में दबंगों ने शिक्षक के साथ की मारपीट कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दबंग टीचर को पानी में डुबो-डुबोकर लात घूसे मारते हुए नजर आ रहे हैं. पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

bullies beat teacher over land in singrauli
दबंगों ने शिक्षक के साथ की मारपीट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 11:08 AM IST

Updated : Sep 1, 2023, 11:35 AM IST

दबंगों ने शिक्षक के साथ की मारपीट

सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले में दबंगों द्वारा एक शिक्षक के साथ मारपीट करने की तस्वीर सामने आई है. जमीनी विवाद में दबंगों ने शिक्षक को पानी में डुबो-डुबोकर लात घूसों से मारा. इतना ही नहीं दबंगों ने उसके साथ जमकर गाली गलौज की और जानसे मारने की धमकी दी. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद फरियादी शिक्षक की तहरीर पर सरई थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले युवक पहले से भी ऐसे मामलों में संलिप्त रह चुके हैं.

Singrauli crime news
वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज
bullies beat teacher over land in singrauli
तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर

शिक्षक की जमीन पर किया कब्जा: जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र में मामूली बात पर 3 दबंगों ने शिक्षक को लात घूसों से जमकर पीटा. पीड़ित का आरोप है कि सभी आरोपी मिलकर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर घर बनवा रहे थे, जिसका उसने विरोध किया. एक दिन पहले आरोपियों ने उसे बुलाया और धमकाते हुए कहा कि जमीन हमारे नाम कर दो, नहीं तो तुम्हे जान से मार देंगे.'' अब गुरुवार को तीनों आरोपियों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा गया.

Singrauli crime news
पुलिस ने किया केस दर्ज

Also Read:

पुलिस ने किया केस दर्ज: वीडियो वायरल होने के बाद सरई पुलिस ने पीड़ित शिक्षक की तहरीर के आधार पर उसे जान से मारने की कोशिश करने वाले तीनों नामजद आरोपी कोमल गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता और वीरेंद्र गुप्ता पर अपराध क्रमांक 0982/2023 भादवि की धारा 323,294,506,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. सरई थाने के थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ''तीन युवकों ने जमीनी विवाद में एक शिक्षक के साथ मारपीट की थी. पीड़ित की शिकायत पर 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.''

दबंगों ने शिक्षक के साथ की मारपीट

सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले में दबंगों द्वारा एक शिक्षक के साथ मारपीट करने की तस्वीर सामने आई है. जमीनी विवाद में दबंगों ने शिक्षक को पानी में डुबो-डुबोकर लात घूसों से मारा. इतना ही नहीं दबंगों ने उसके साथ जमकर गाली गलौज की और जानसे मारने की धमकी दी. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद फरियादी शिक्षक की तहरीर पर सरई थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले युवक पहले से भी ऐसे मामलों में संलिप्त रह चुके हैं.

Singrauli crime news
वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज
bullies beat teacher over land in singrauli
तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर

शिक्षक की जमीन पर किया कब्जा: जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र में मामूली बात पर 3 दबंगों ने शिक्षक को लात घूसों से जमकर पीटा. पीड़ित का आरोप है कि सभी आरोपी मिलकर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर घर बनवा रहे थे, जिसका उसने विरोध किया. एक दिन पहले आरोपियों ने उसे बुलाया और धमकाते हुए कहा कि जमीन हमारे नाम कर दो, नहीं तो तुम्हे जान से मार देंगे.'' अब गुरुवार को तीनों आरोपियों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा गया.

Singrauli crime news
पुलिस ने किया केस दर्ज

Also Read:

पुलिस ने किया केस दर्ज: वीडियो वायरल होने के बाद सरई पुलिस ने पीड़ित शिक्षक की तहरीर के आधार पर उसे जान से मारने की कोशिश करने वाले तीनों नामजद आरोपी कोमल गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता और वीरेंद्र गुप्ता पर अपराध क्रमांक 0982/2023 भादवि की धारा 323,294,506,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. सरई थाने के थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ''तीन युवकों ने जमीनी विवाद में एक शिक्षक के साथ मारपीट की थी. पीड़ित की शिकायत पर 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.''

Last Updated : Sep 1, 2023, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.