सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले में दबंगों द्वारा एक शिक्षक के साथ मारपीट करने की तस्वीर सामने आई है. जमीनी विवाद में दबंगों ने शिक्षक को पानी में डुबो-डुबोकर लात घूसों से मारा. इतना ही नहीं दबंगों ने उसके साथ जमकर गाली गलौज की और जानसे मारने की धमकी दी. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद फरियादी शिक्षक की तहरीर पर सरई थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले युवक पहले से भी ऐसे मामलों में संलिप्त रह चुके हैं.
शिक्षक की जमीन पर किया कब्जा: जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र में मामूली बात पर 3 दबंगों ने शिक्षक को लात घूसों से जमकर पीटा. पीड़ित का आरोप है कि सभी आरोपी मिलकर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर घर बनवा रहे थे, जिसका उसने विरोध किया. एक दिन पहले आरोपियों ने उसे बुलाया और धमकाते हुए कहा कि जमीन हमारे नाम कर दो, नहीं तो तुम्हे जान से मार देंगे.'' अब गुरुवार को तीनों आरोपियों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा गया.
पुलिस ने किया केस दर्ज: वीडियो वायरल होने के बाद सरई पुलिस ने पीड़ित शिक्षक की तहरीर के आधार पर उसे जान से मारने की कोशिश करने वाले तीनों नामजद आरोपी कोमल गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता और वीरेंद्र गुप्ता पर अपराध क्रमांक 0982/2023 भादवि की धारा 323,294,506,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. सरई थाने के थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ''तीन युवकों ने जमीनी विवाद में एक शिक्षक के साथ मारपीट की थी. पीड़ित की शिकायत पर 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.''