ETV Bharat / state

सीनियर इंजीनियर पर यौन शोषण का आरोप - यौन शोषण का आरोप

जिले में एमपीईबी में पदस्थ एक महिला ने उसी के विभाग में पदस्थ सीनियर इंजीनियर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

Senior engineer accused of sexual abuse
सीनियर इंजीनियर पर यौन शोषण का आरोप
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 10:53 PM IST

सिंगरौली। जिले में पदस्थ महिला ने रीवा में विद्युत विभाग के सीनियर इंजीनियर शरद श्रीवास्तव पर सीधी में पदस्थगी के दौरान उसके साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. हालांकि इस मामले की शिकायत पहले पीड़ित महिला कर्मचारी ने अपने एमपीईबी विभाग में की थी.

दरअसल, रीवा में विद्युत विभाग में पदस्थ सीनियर इंजीनियर शरद श्रीवास्तव पर विभाग की ही जूनियर इंजीनियर ने सीधी में पदस्थगी के दौरान उसक साथ यौन शोषण का आरोप लगाया है. लेकिन एमपीईबी विभाग के लोगों ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तब परेशान होकर जूनियर इंजीनियर ने इसकी शिकायत अजाक थाने सिंगरौली में की. जिसके बाद SC/ST के तहत अब मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. इसकी जांच सिंगरौली नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के पास पहुंची है. मामला दर्ज होने की भनक लगते ही बिजली विभाग रीवा में पदस्थ कर्मचारी शरद श्रीवास्तव फरार बताए जा रहे हैं.

हालांकि, मामले में अब तक सिर्फ खानापूर्ति ही हुई है. अजाक थाने में शिकायत होने के बाद भी मामला पंजीबद्ध नहीं किया गया था. इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक ने बताया कि जांच उनके पास पहुंची है. इसमें अब पीड़ित के कथन लेने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल मामला उजागर होने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप की स्थिति है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार किया है.

सिंगरौली। जिले में पदस्थ महिला ने रीवा में विद्युत विभाग के सीनियर इंजीनियर शरद श्रीवास्तव पर सीधी में पदस्थगी के दौरान उसके साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. हालांकि इस मामले की शिकायत पहले पीड़ित महिला कर्मचारी ने अपने एमपीईबी विभाग में की थी.

दरअसल, रीवा में विद्युत विभाग में पदस्थ सीनियर इंजीनियर शरद श्रीवास्तव पर विभाग की ही जूनियर इंजीनियर ने सीधी में पदस्थगी के दौरान उसक साथ यौन शोषण का आरोप लगाया है. लेकिन एमपीईबी विभाग के लोगों ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तब परेशान होकर जूनियर इंजीनियर ने इसकी शिकायत अजाक थाने सिंगरौली में की. जिसके बाद SC/ST के तहत अब मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. इसकी जांच सिंगरौली नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के पास पहुंची है. मामला दर्ज होने की भनक लगते ही बिजली विभाग रीवा में पदस्थ कर्मचारी शरद श्रीवास्तव फरार बताए जा रहे हैं.

हालांकि, मामले में अब तक सिर्फ खानापूर्ति ही हुई है. अजाक थाने में शिकायत होने के बाद भी मामला पंजीबद्ध नहीं किया गया था. इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक ने बताया कि जांच उनके पास पहुंची है. इसमें अब पीड़ित के कथन लेने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल मामला उजागर होने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप की स्थिति है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.