सिंगरौली। जिले की जनपद पंचायत बैढ़न के धनहरा गांव के सरपंच और सहायक सचिव पर ग्रामीणों ने सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. दरअसल गांव धनहरा में बिना नदी- नाले के कई जगहों पर पुलों का निर्माण करवा दिया गया है. धनहरा के लोगों का आरोप है कि, सरपंच और सहायक सचिव ने मिलकर सरकारी धन की बंदरबांट की है.
गांव में रोड नहीं बनी है, जो गांव के लिए बहुत जरूरी है. जहां पर जरूरत नहीं है, पानी की निकासी के लिए जगह नहीं है, फिर भी पुल बनवा दिए गए हैं. पुल बनाए एक साल हो गया, लेकिन अभी तक रोड नहीं बनी है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कलेक्टर, पंचायत सीईओ और विधायक सुभाष वर्मा से पूरे मामले की शिकायत की है. इसके बावजूद सरपंच पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही पुल की जांच की गई. जनपद सीईओ बीके सिंह का कहना है कि, सरपंच का खाता बंद कर दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.