सिंगरौली। सीधी लोकसभा सीट से दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरी बीजेपी की महिला प्रत्याशी रीति पाठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. 2014 में पहली बार सांसद बनने वाली रीति पाठक ने सिंगरौली जिला पंचायत सदस्य के तौर पर राजनीतिक केरियर की शुरुआत की थी. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह से हैं.
1 जुलाई 1977 में सिंगरौली जिले के खटखरी गांव में जन्मी रीति पाठक बीजेपी की तेजतर्रार महिला नेत्रियों में शामिल हैं. 2014 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री इंद्रजीत पटेल को 1 लाख 8046 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. बात अगर रीति पाठक के सिसायी सफर की जाए तो रीति पाठक ने
जिला पंचायत सदस्य के साथ सियासी सफर की शुरुआत की
2014 में पहली बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुईं
संसद की कई समितियों के सदस्य भी रही
2019 में फिर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं
रीती पाठक एक राजनीतिज्ञ होने के साथ समाजसेवा और वकालत भी करती हैं. इस बार रीति पाठक और अजय सिंह के बीच मुकाबला कड़ा माना जा रहा है. चुनाव से पहले पीएम मोदी खुद रीति पाठक पक्ष में सभा कर चुके हैं, अब देखना दिलचस्प होगा कि 2014 की मोदी लहर में चुनाव जीतने वाली रीति पाठक इस बार कितना कमाल कर पाती हैं.