सिंगरौली। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश भर में लॉकडाउन है, कटनी से झारखंड लौट रहे 21 मजदूरों के ट्रक को पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ा है. ये सभी चुपचाप ट्रक में बैठकर झारखंड जा रहे थे. बरगवां पुलिस ने रोककर कोरेंनटाइन सेंटर भेज दिया है.
जब इस घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी को मिली तो उन्होंने थाना प्रभारी बरगवां मनीष त्रिपाठी को तत्काल इस पर कार्रवाई के निर्देश दिये. जिस पर थाना प्रभारी ने ट्रक को रोककर उसमें से सभी 21 मजदूरों को उतरवाकर खाना खिलवाया, माक्स पहनाकर एकलव्य हॉस्टल मनिहारी में ठहराया है. जहां उनका मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है.
वहीं पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मामला कर जांच शुरु कर दी है.