सिंगरौली। बैढ़न पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास 5 बाइक भी जब्त कर लिया है. वहीं गिरोह का एक अन्य सदस्य जिसपर काई आपराधिक मामले दर्ज है फिलहाल फरार चला रहा है. जिसकी तलाश जारी है.
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह ने जिले के अलग-अलग स्थानों बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. दीपक शुक्ला का कहना है 10 मई को पेट्रोलिंग के दौरान एक युवक पर शक होने पर पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की बात कबूली कर ली है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 379 मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.