सिंगरौली। जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं में मरने वालों के परिजनों को शासन-प्रशासन की ओर से सहायता राशि दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शेर अली नाम के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल शेर अली खुद को कलेक्ट्रेट का अधिकारी बताकर मरने वाले के परिजनों को सहायता राशि दिलाने का लालच देकर उनके साथ ठगी करता था. पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि ठगी करने वाला युवक पीड़ित परिवार को कलेक्ट्रेट बुलाता था और डीडी बनाने के नाम पर नगद राशि लेता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी देवसर का रहने वाला है. उसके पास से एक मोबाइल और 50 हजार नगद रुपए बरामद हुए हैं.
उन्होंने ये भी बताया कि आरोपी ने देवगांव थाना निवासी शारदा यादव से 28 हजार रुपए, चितरंगी निवासी राज बहोरन से 31 हजार और भालूगढ़ निवासी से 80 हजार रुपए की ठगी की है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.