सिंगरौली। बिंद नगर थाना क्षेत्र में एनसीएल जयंत परियोजना में स्कूली छात्रा से दुष्कर्म करने वाले युवकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. युवकों ने स्कूली छात्रा को बहला-फुसलाकर वाहन में बुलाकर जयंत कॉलोनी स्थित आवास एमक्यू 228 में ले जाकर उससे रेप कर, उसे खड़िया उत्तर प्रदेश में ले जाकर छोड़ दिया था.
परिवारीजनों के बयान को गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिजीत रंजन और एडिशनल एसपी प्रदीप संडे के निर्देश पर पुलिस ने आरोपीयों के विरुद्ध पास्को एक्ट और अबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
एडिशनल एसपी प्रदीप संडे ने बताया कि छात्रा की एक सहेली के द्वारा उन युवकों से छात्रा का संपर्क हुआ था. इसके बाद आरोपी के द्वारा छात्रा को बहला-फुसलाकर अपनी कार से ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक शोषण कर आरोपी फरार हो गए थे. जिससे बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया.