सिंगरौली। जिले में मानसून का आगमन होते ही कई इलाकों में पानी भरने की शिकायत मिली है. जिसके बाद नगर निगम सिंगरौली ने बारिश को देखते हुए क्षेत्र के सभी वार्डों में तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिसके लिए खुद नगर निगम कमिश्नर शिवेंद्र सिंह शहर का भ्रमण कर नगर निगम के कर्मचारियों को निर्देशित कर रहे हैं.
सिंगरौली जिले के नगर पालिक निगम क्षेत्र में आयुक्त साफ सफाई के लिए भी निर्देशित कर रहे हैं, बारिश के चलते कहीं भी शहर में नालियां जाम न हो जाएं. नगर निगम कमिश्नर सिंगरौली शिवेंद्र सिंह ने बताया कि, हमने आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम बनाया है. कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहता है. नगर निगम के तीन जोन मोरवा,बैढ़न, नवजीवन बिहार में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को उन्होंने निर्देश दिया है कि, जैसे ही किसी के द्वारा टेलीफोन से शिकायत मिले, तत्काल वहां पहुंचकर नाले और नालियां साफ कराएं.
नगर निगम कमिश्नर शिवेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम के कार्यपालन यंत्री पी उपाध्याय खुद खड़े होकर नवजीवन विहार, हर्रई पूर्व और पश्चिम पशु चिकित्सालय बैढ़न के पास जेसीबी से झमाझम हो रही बारिश से पानी जाम होने के कारण नाली साफ करवा रहे हैं.