सिंगरौली। जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के रमडीहा गांव में सोमवार को बेमौसम की बारिश आफत बन गई. बेमौसम की बारिश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चरवाहा समेत 8 बकरियों की मौके पर मौत हो गई. चरवाहा बकरियों को चराने जंगल की ओर गया था, तभी तेज बारिश और बादलों का गरजना शुरू हो गया. इसी बीच बिजली गिरी. चरवाहे को बचने का कोई मौका नहीं मिला. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पेड़ पर गिरी बिजली : सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ठटरा निवासी नर्वदा पाल पिता देवधारी पाल उम्र 37 वर्ष अपनी बकरियों को रमडिहा गांव में चरा रहा था. इसी दौरान तेज बारिश के साथ चमक गरज होने पर सभी बकरियां एक पेड़ के नीचे पहुंच गईं. अचानक आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी और चरवाहा नर्वदा पाल तथा उसकी 8 बकरियां काल के गाल में समा गयीं. इस वीभत्स घटना को देखकर घटनास्थल पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयीं. घटना की सूचना गढ़वा पुलिस को दी गयी. मौके से पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
8 माह पहले 3 लोगों की हुई थी मौत : बता दें करीब 8 माह पहले सिंगरौली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हुआ था. पेड़ के नीचे बैठकर खाना खा रहे लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए थे. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी. ये हादसा चितरंगी तहसील के शिवपुरवा गांव में हुआ था. इस हादसे में वीरू साकेत, छोटे लाल कोल, एवं श्याम लाल कोल की मौत हुई थी. इस हादसे में 4 और लोग भी घायल हुए थे.