सिंगरौली। सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक की अध्यक्षता में एपीएमडीसी और टीएचडीसी कोल ब्लॉक क्षेत्र से विस्थापित होने वाले विस्थापितों की समस्या के समाधान को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक ली गई. बैठक में विधायक सुभाष वर्मा, कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, एसडीएम विकास सिंह सहित एपीएमडीसी के अधिकारी टीएचडीसी के अधिकारी और अन्य नेता मौजूद रहे.
सांसद रीति पाठक का कहना है कि सिंगरौली में एपीएमडीसी और टीएचडीसी की इकाई स्थापित होने जा रही है. इसके तहत जो भी नियम कानून हैं, उसके तहत विस्थापितों को सुविधा मिल सके, इसका ध्यान रखा जाएगा. वहीं कंपनियों की वजह से फैल रहे प्रदूषण पर उनका कहना है कि इसकी एक प्रक्रिया के तहत हम आगे बढ़ सकते हैं. प्रदूषण को रोकने के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे हम उठाएंगे.
वहीं बैठक में टीएचडीसी से प्रभावित हो रहे विस्थापितों को बसाहट के लिए जो घर, स्कूल, खेल मैदान, अस्पताल, विवाह घर सहित अन्य प्रोजेक्टर के माध्यम से कंपनी द्वारा दिखाए जाने पर सांसद रीति पाठक ने बैठक में कहा कि जो प्रोजेक्ट आप दिखा रहे हैं, वैसा ही प्रोजेक्ट तैयार करें, ऐसा न हो कि दिखाएं कुछ और बने कुछ और. विधायक सुभाष वर्मा ने भी विस्थापितों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की, उन्होंने कहा कि विस्थापितों को पहले बसाहट दी जाए, इसके बाद उन्हें विस्थापित कराया जाए.