सिंगरौली। जिले में कामों से पहचान बनाने वाले मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक ने एक नई पहल की है. एसडीओपी राजीव पाठक और निरीक्षक मनीष त्रिपाठी की पहल से सामुदायिक पुलिसिंग के लिए थाने में पुस्तकालय खोला गया है.
एसडीओपी की पहल पर थाने में खुला पुस्कालय
जिले के मोरवा थाना परिसर में बने इस पुस्तकालय का बनाया गया है. इसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह और कलेक्टर राजीव रंजन मीना करने पहुंचे. जहां उन्होंने इस पुस्तकालय का उद्घाटन कर जनसंवाद भी किया.
पढ़ें:अनोखा रिकॉर्ड: 15 साल तक नहीं ली छुट्टी, बनाया यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड
सामुदायिक पुलिसिंग के लिए बनाया पुस्कालय
वरिष्ठ अधिकारियों ने इस तरह के सामाजिक कार्य के लिये मोरवा पुलिस को बधाई दी. सामुदायिक पुलिसिंग के लिये ऐसे कार्यों को आगे भी करते रहने का संदेश दिया. ताकि पुलिस और जनता की दूरी कम हो सके. मोरवा एसडीओपी राजीब पाठक एक अच्छे लेखक हैं, जिनकी कई किताबें भी प्रकाशित हो चुकी हैं. दूसरी ओर मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी भी ऐसे सामाजिक कार्यो के लिये हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.