सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र के चतरी गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां परिचय के ही दो लड़कों ने एक 16 साल की एक लड़की साथ के सुनसान इलाके में दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गए. लड़की की निशानदेही के बाद मोरवा थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके खिलाफ पास्को एक्ट सहित दुष्कर्म की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बताया गया कि नाबालिग किशोरी मोरवा बाजार में अपने साथियों के साथ सामान लेने आई थी, लेकिन भीड़ में साथी बिछड़ गए, जिससे वो अकेले अपने घर की तरफ जा रही थी, तभी रास्ते में इन दोनों परिचित युवकों ने युवती का रास्ता रोका और उसे सुनसान जगह पर ले गए. जहां उन्होंने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घर पहुंचने के बाद पीड़ित लड़की ने आपबीती अपने माता-पिता को बताई.
जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत मोरवा थाना में दर्ज कराई. पुलिस में लिखित शिकायत की गई है. वहीं लड़की की निशानदेही के बाद दोनों आरोपियों को मोरवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिन पर पास्को एक्ट सहित दुष्कर्म की अलग-अलग धाराओं के तहत इन आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है.