सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले में मोरवा थाना क्षेत्र के मोरवा बाजार में एलआईजी चौक पर चर्च के सामने बुधवार की रात को फास्ट फूड की दुकान पर पहुंचे एक युवक की आधा दर्जन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान युवक की लात घुसा से जमकर पिटाई हुई. फास्ट फूड कॉर्नर पर आए हुए युवक के ऊपर अचानक से लोगों ने हमला बोल दिया और इस पूरी घटना को पास खड़े एक युवक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है और अन्य आरोपियों पर केस रजिस्टर्ड कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आपसी रंजिश में मारपीट: इस घटना के सामने आने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि आपसी विवाद इस मारपीट का कारण बना है. फिलहाल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मारपीट करने वाले अन्य युवकों की तलाश जारी है. पुलिस ने इस मामले में केस रजीस्टर्ड कर लिया है और गिरफ्तार युवक को 151 के तहत जेल भेज दिया गया है. घटना के कारणों को लेकर पुलिस अभी हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की जैसे ही जानकारी लगी तत्काल घटना की जांच की गई और मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू की गई. बाजार में इस तरह से बेखौफ होकर मारपीट की घटना को अंजाम देना सही नहीं है. मारपीट करने वाले अन्य आरोपियों को पुलिस जल्द ही पकड़ कर उन्हें उचित कार्रवाई के तहत सबक सिखाएगी