सिंगरौली। विशेषज्ञों ने भारत में कोरोना की तीसरी लहर आने का अंदेशा जताया है. जिसके लिए प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच सिंगरौली के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह दो दिवसीय पर पहुंचे. जहां उन्होंने औद्योगिक कंपनियों का निरीक्षण किया, साथ-साथ कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया.
डेल्टा प्लस वेरिएंट के मिलने के बाद सख्ती
जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट के केस सामने आने के बाद प्रशासन ने तैयारियां तेजी से शुरू कर दी हैं. प्रशासनिक अमला लगातार व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में लगा है. इस बीच सिंगरौली पहुंचे प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक भी ली. बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि प्रशासन अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार है.
प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर से पहले अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट और RT-PCR मशीन लगाई जा रही है. कोरोना की तीसरी लहर से पहले RT-PCR मशीन लगाना जरूरी है, क्योंकि दूसरी लहर में देरी से टेस्ट रिपोर्ट आने के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़ी थी, इसलिए RT-PCR मशीन लगवाकर पहले ही व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की तैयारी है.
-बृजेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री
पर्यटन स्थलों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोविड नियमों का सख्त अनुपालन का निर्देश
रोजगार पर बोले प्रभारी मंत्री
जिले में रोजगार को लेकर काफी सवाल उठते रहे हैं. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आसानी से रोजगार उपलब्ध नहीं होता है. वहीं इस पर प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का कुछ और ही कहना है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सिंगरौली जिले के 75% लोगों को रोजगार मिल रहा है.