सिंगरौली। रविवार को अचानक आई आंधी-तूफान के चलते सिंगरौली जिले के कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. करकोसा, खुटार, धतूरा सहित कई इलाकों में आंधी तूफान की वजह से घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. जगह-जगह पेड़ पौधे और बिजली के पोल टूट गए हैं. बिजली के पोल टूटने से कई घंटों तक बिजली गुल रही और लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा.
आंधी तूफान की वजह से कई लोगों का आशियाना उजड़ गया है. जिले के जिन इलाकों में मकान तेज आंधी तूफान के कारण ध्वस्त हो गए हैं उन इलाकों के लोग जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से आर्थिक सहायता की उम्मीद लगाए हुए हैं.
जिला प्रशासन और सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मुहैया कराया जाए जिससे उनका जनजीवन फिर से पटरी पर लौट सके और उनको खुले आसमान के बजाय उन्हें रहने के लिए छत मिल सके. अब देखना होगा कि आखिर जिला प्रशासन की कब मदद करता है जिससे उन्हें छत मिल सके.