सिंगरौली। जिले के माड़ा थाना अंतर्गत रजमिलान खुटार मेन रोड पर खून से लथपथ भाई-बहन की मिली थी. पहले इसे पुलिस दुर्घटना मान रही थी, वहीं इस मामले को माड़ा पुलिस ने खुलासा किया है.
दरअसल सिंगरौली जिले के माड़ा थाना अंतर्गत रजमिलान खुटार मेन रोड पर खून से लथपथ मिली भाई-बहन की लाशों को जहां माड़ा पुलिस दुर्घटना मान रही थी, वहीं माड़ा पुलिस ने इस मामले की, गहनता से जांच की और संदेह के आधार पर आरोपी नंदलाल को गिरफ्तार किया.
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेंद्र सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एसडीओपी राजीव पाठक, माड़ा थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी की उपस्थिति में मामले का खुलासा किया गया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माड़ा पुलिस की पूछताछ में हत्या के आरोपी नंदलाल ने बताया कि, अपने साले से मामूली विवाद बाद इतना क्रोधित हो गया कि, उसने अपनी पत्नी व अपने साले की धारदार हथियार से हत्या कर दी, पुलिस के सामने आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां जमानत निरस्त होने पर आरोपी को जेल भेज दिया गया.