सिंगरौली। लॉकडाउन से सब कुछ थम सा गया है. लोग अपने परिवार से दूसरे राज्यों में फंसे हैं. ऐसे में कई लोग वापस आने के लिए तरस रहे हैं. इसी बीच एक कलयुगी बाप अपने बेटे को भटकने के लिए रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर मौके से फरार हो गया. मोरवा पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, स्थानीय पार्षद और एक पत्रकार की मदद से नाबालिग बच्चे को उसके परिजनों तक पहुंचाया गया.
घटना मोरवा थाना क्षेत्र की है. स्टेशन पर छोड़े जाने के बाद नाबालिग बच्चा भूखा-प्यासा भटक रहा था. जिसे देख लोगों ने डायल 100 को जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एक आरक्षक ने बालक को थाने ले आना उचित समझा, जहां स्थानीय पत्रकार मनीष चौधरी से बालक ने बताया कि कचनी निवासी उसके पिता ने दूसरी शादी कर उसे छोड़ दिया है और अभी वह जयंत नेहरू गेट के पास रहता है.
पीड़ित का दर्द जानकर पत्रकार ने उसे भोजन कराया और उसके रहने की व्यवस्था भी की. उसके बाद स्थानीय वार्ड पार्षद परमेश्वर पटेल की मदद से बालक को नहला धुलाकर नवीन वस्त्र दिलाया गया. हालांकि बालक अपने पिता की मार के डर से अपने घर की बजाय ननिहाल जाना चाहता था. इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया.
फिर वार्ड क्रमांक 28 के पार्षद लगन धारी वर्मा ने बालक को पहचान लिया और उसके परिजनों की तलाश शुरू की तो पता चला कि बालक अजय उर्फ राजा साकेत दूसरी बीवी बच्चों समेत कहीं निकल गया है. उसका भाई उमेश साकेत कटनी में ही रहता है. जिसके बाद बालक को कटनी ले जाया गया, जहां गायब बालक को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम हुआ पड़ा था. कई लोग मासूम बच्चे को अपने साथ रखना चाहते थे. लेकिन बालक को उसके पिता तक उसके चाचा को सौंपा गया.