सिंगरौली। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत खुटार चौकी के खुटार के सितुल में स्थित खाद की दुकान में खाद की बोरी को उतारते समय मुन्नीलाल साकेत के ऊपर खाद की बोरी गिरने से लगी चोट के कारण मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर मुआवजे की मांग की गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर चक्का जाम हाटवाया है.
दरअसल सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत के चौकी खुटार में एक श्रमिक खाद उतारते समय घायल हुआ जिस से श्रमिक की मौत हो गई. श्रमिक के परिजन मुआवजे की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगाया था, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जाम हटवा दिया गया है वहीं कोतवाली थाना के द्वारा दुकानदार के ऊपर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है.