सिंगरौली। जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छात्र-छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. वहीं क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर होने से गांवों का सड़क संपर्क भी टूट गया है.
पिछले कई दिनों से सिंगरौली सहित प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति है. जिससे ग्रामीणों आने-जाने में समस्याएं हो रही हैं.
छात्रों का कहना है कि भारी बारिश के चलते कॉलेज जाने में दिक्कत हो रही है. वहीं उन्होंने कहा कि बारिश के कारण सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं, जिससे चलना भी मुश्किल हो रहा है.