सिंगरौली। जिले के मजदूरों को निगाही वन विभाग निगम के रेंजर और ठेकेदारों द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. वन विभाग ने मजदूरों से पौधारोपण और गड्ढों की खुदाई का काम करवाया गया था, जिसकी कुल मजदूरी एक लाख 53 हजार रुपये है, इन्हें सिर्फ 20 हजार रूपये देने की बात कही जा रही है. जिस कारण वे लोग करीब 8 दिन से कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहे हैं.
ब्यौहारी से आए 20 मजदूरों का कहना है कि मजदूरी मांगने जाते हैं, तो रेंजर और ठेकेदार द्वारा जेल भिजवाने की धमकी दी जाती है. वहीं हम लोग 8 दिन से भूखे हैं, जिला प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.