सिंगरौली। जिले में भारतीय मजदूर संघ सहित पांच और ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने एनसीएल प्रोजेक्ट अम्लोरी के महाप्रबंधक को 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो 2 जुलाई से लेकर 4 जुलाई तक काम बंदकर हड़ताल करेंगे.
दरअसल, सिंगरौली जिले में भारतीय मजदूर संघ सहित पांच ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने एनसीएल प्रोजेक्ट अम्लोरी के महाप्रबंधक को कोल मंत्रालय के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने एनसीएल के मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित सभी कोल खदानों में कर्मियों द्वारा कोल ब्लॉक की नीलामी को लेकर विरोध किया है.
इस दौरान प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो 2 जुलाई से लेकर 4 जुलाई तक काम बंदकर हड़ताल करेंगे. भारतीय कोल खदान श्रमिक संघ ब्लॉक बी, एनसीएल के साथ एनसीएल अम्लोरी सहित सभी परियोजना के पदाधिकारी और सदस्य ज्ञापन के दौरान उपस्थित रहे. भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष राकेश पटेल और सचिव शैलेंद्र पाठक के साथ ही डीपी दुबे ने कहा कि भारत सरकार ने अगर इस विरोध प्रदर्शन के बाद भी ऑल ब्लॉक नीलामी को ऑप्शन में डाल दिया है. जो सही नहीं है.